tag : ब्रिटेन-शीत-युद्ध-खत्म-होने-के-बाद-सबसे-ज्यादा-रक्षा-खर्च-बढ़ाने-की-तैयारी-कर-रहा-है-ताकि-रूस-को-सख्त-संदेश-दिया-जा-सके-और-सेना-को-मजबूत-किया-जा-सके-रूस-के-बढ़ते-खतरे-और-साइबर-हमलों-के-बीच-ब्रिटिश-सरकार-एक-नई-रणनीतिक-रक्षा-समीक्षा-पेश-करेगी
8 अगस्त 2025 को सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। जानें आज का लेटेस्ट भाव, उछाल का कारण और प्रमुख शहरों, जैसे दिल्ली, मुंबई, और बेंगलुरु में सोने-चांदी की ताजा कीमत।
जानें 1 अगस्त 2025 को भारत में सोने-चांदी का ताजा भाव। अमेरिकी टैरिफ के बाद 24 कैरेट सोने, 22 कैरेट सोने और चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव। गोल्ड रेट, सिल्वर प्राइस और लेटेस्ट अपडेट यहाँ देखें।
जुलाई के अंत में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। 25 जुलाई 2025 को सोने के दाम ₹490 गिरे, जबकि चांदी स्थिर रही। दिल्ली, मुंबई, भोपाल सहित प्रमुख शहरों के 18, 22 और 24 कैरेट सोने व चांदी के ताजा भाव यहाँ देखें।
आज 20 जुलाई 2025 को सोने और चांदी के ताज़ा दाम जानें। 24 कैरेट सोने का भाव ₹1 लाख के पार और चांदी ₹1.16 लाख प्रति किलोग्राम पर। भोपाल, दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों के लेटेस्ट रेट देखें।
26 जून 2025: पश्चिम एशिया में शांति के बाद निवेशक शेयर बाजार की ओर लौटे, जिससे सोने-चांदी के दामों में गिरावट आई। जानें दिल्ली, मुंबई सहित प्रमुख शहरों में 24, 22 और 18 कैरेट सोने-चांदी के आज के ताजा भाव और कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण।
25 जून 2025 को सोने और चांदी के दामों में बड़ी गिरावट। जानें 18, 22 और 24 कैरेट सोने के साथ चांदी के आज के ताजा भाव (Gold-Silver Rate Today) दिल्ली, मुंबई, भोपाल समेत अन्य शहरों में।