कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण हो : सांसद
By: Gulab rohit
May 22, 202510:20 PM
दमोह । दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने दमोह संसदीय क्षेत्र की बण्डा विधानसभा अंतर्गत 2610.54 करोड़ रुपए की लागत से निमार्णाधीन उल्दन बांध बण्डा वृहद सिचाई परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की। मौका स्थल की निरीक्षण उपरांत संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद श्री लोधी ने डूब प्रभावित ग्रामीणों से संवाद कर आश्वस्त कराया कि शासन के निदेर्शों के अनुरूप शीघ्र ही मुआवजा देने की कार्रवाई पूर्ण कराई जाएगी।
साथ ही विस्थापन के लिए ग्राम पनारी में सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी तैयार की जा रही हैए जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। इस परियोजना से 333 ग्रामों की कुल 80 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस अवसर पर विधायक बंडा वीरेंद्र सिंह लंबरदार, जाहर सिंह, जनपद अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह लंबरदार, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण की उपस्थिति रही।