रायसेन। जिला मुख्यालय रायसेन के अंतर्गत ग्राम डाबर में आयोजित 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ और श्रीराम कथा का आयोजन विगत दिनों से किया जा रहा है जिसमें आसपास के वह अन्य जिलों से भी श्रद्धालु भक्तजन पहुंचकर कथा का भक्ति रसपान कर रहे हैं साथ ही 51कुंडीय श्री राम महायज्ञ में भी पूर्ण आहुतियां देकर दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वही सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी भी श्री राम महायज्ञ और कथा श्रवण करने पहुंचे। साथ ही उन्होंने व्यास पीठ का पूजन अर्चन कर पीठाधीश्वर श्री विपिन बिहारी दास महाराज जी के श्रीमुख से कथा श्रवण कर लोक कल्याण की कामना की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।