गंजबासौदा। लंबे समय से प्रस्तावित नया एसडीएम भवन अब पुराने एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने बनाया जाएगा। निर्माण एजेंसी ने इसका नया लेआउट जारी कर दिया है। लगभग चार हजार वर्ग फीट में बनने वाले इस भवन का निर्माण एक करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से होगा। इसके लिए वर्तमान परिसर में स्थित एक पुराने भवन को तोड़ने का कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा। पूर्व में जो स्थान भवन निर्माण के लिए चुना गया था, वह न्यायालय परिसर की सीमा में आने के कारण अब उस पर कार्य नहीं किया जा के बिना वहां निर्माण संभव नहीं था। इसलिए निर्माण एजेंसी ने नया स्थल वर्तमान एसडीएम भवन के सामने चुना है। पक्षकारों के लिए लगाए गए टीनशेड को हटाकर बाउंड्री वॉल के पास शिफ्ट कर दिया गया है।
जर्जर स्थिति में पुराना ढांचा
पुराने भवन की हालत अब काफी खराब हो चुकी है। समय-समय पर मरम्मत के बावजूद अब इसकी छत तकनीक के चलते मरम्मत के कारीगर भी उपलब्ध नहीं होते, जिससे इस भवन को संरक्षित रखना मुश्किल हो गया है। विभागीय बैठकों और न्यायिक कार्यवाही के दौरान भी जगह की भारी कमी महसूस होती है। आधा दर्जन से अधिक लोगों के बैठने तक की पर्याप्त जगह नहीं है।
ऐसा होगा नया एसडीएम भवन
नया भवन आधुनिक तकनीकी मानकों के अनुसार बनाया जाएगा। इसमें एसडीएम न्यायालय कक्ष, दो कंप्यूटर कक्ष, मीटिंग हॉल, और जाएंगे। ठेका एमएस कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। ठेकेदार राहुल ठाकुर ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्णतः आधुनिक तकनीकी मानकों के अनुसार होगा। अगले सप्ताह से परिसर के पुराने भवन को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। इसके बाद नींव खुदाई होगी।
100 साल पुराना भवन अब इतिहास बनेगा
वर्तमान एसडीएम कार्यालय ग्वालियर स्टेट कालीन पुराने तहसील भवन में संचालित है। यह भवन अलंगा पत्थरों से बना है और लगभग सौ वर्ष पुराना हो चुका है। वर्ष 1980 तक यही तहसीलदार कार्यालय रहा। इसके बाद एसडीएम पद स्थापित होने पर इसे अनुविभागीय कार्यालय के रूप में उपयोग में लाया गया। बाद में तहसीलदार कार्यालय को महिला एवं बाल विकास भवन में और फिर 2008 के बाद बने नए तहसील भवन में शिफ्ट किया गया।
नए भवन का जारी किया जा चुका है लेआउट
प्रस्तावित नए भवन का लेआउट जारी किया जा चुका है। यह 4000 वर्ग फीट क्षेत्र में नवीन तकनीकी के अनुसार बनाया जा रहा है। निर्माण के लिए परिसर के एक पुराने भवन को तोड़ने की प्रक्रिया अगले सप्ताह प्रारंभ की जा रही है।
राहुल ठाकुर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एमएस कंस्ट्रक्शन।