देश के तीन अलग-अलग शहरों में स्कूली छात्र-छात्रों की आत्महत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में हुई तीन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या स्कूल वास्तव में छात्रों के लिए सुरक्षित हैं।
By: Arvind Mishra
Nov 21, 20252:22 PM
भोपाल/नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
देश के तीन अलग-अलग शहरों में स्कूली छात्र-छात्रों की आत्महत्या ने सबको झकझोर कर रख दिया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में हुई तीन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या स्कूल वास्तव में छात्रों के लिए सुरक्षित हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के रीवा में एक निजी स्कूल की छात्रा ने शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने सुसाइड नोट में शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें अनुचित स्पर्श और उत्पीड़न शामिल हैं। परिवार ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
रीवा जिले के सेमरिया स्थित संस्कार शिक्षा निकेतन विद्यालय की कक्षा 11वीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्रा की कॉपी में लिखा सुसाइड नोट मिला जिसमें छात्रा ने स्कूल के एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा ने लिखा कि शिक्षक मारते समय उसका हाथ पकड़ते थे, मुट्ठी बंद कर चैलेंज देते थे और पनिशमेंट देने के बहाने उसकी उंगलियों के बीच पेन डालकर दबाते थे। एएसपी आरती सिंह ने बताया कि पुलिस ने पत्र को जब्त कर लिया है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
इधर, राजस्थान के जयपुर में सिर्फ 9 साल की अमायरा की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली यह बच्ची लंबे समय तक स्कूल में प्रताड़ना का शिकार हो रही थी। इसके बाद उसने स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। वायरल सीसीटीवी फुटेज ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि बच्ची और उसके माता-पिता ने बार-बार शिकायत की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने नजरअंदाज कर दिया।
वहीं दिल्ली के एक निजी स्कूल में 10वीं के एक छात्र की संदिग्ध मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। इस छात्र ने राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी थी। सुबह वह अपने ड्रामा क्लब की एक्टिविटी के लिए घर से निकला था। मृतक छात्र के पास जो सुसाइड नोट मिला था उसमें उसने कई शिक्षकों पर लंबे वक्त से मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।