मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के थाना जावर अंतर्गत इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटेल ढाबे के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीमेंट से भरा एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले के केबिन में चालक बुरी तरह दब गया।
By: Arvind Mishra
Dec 17, 202511:00 AM
सीहोर। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के थाना जावर अंतर्गत इंदौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटेल ढाबे के पास देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीमेंट से भरा एक ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले के केबिन में चालक बुरी तरह दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्राला तेज रफ्तार में था। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे पलट गया। ट्राले के पलटते ही तेज आवाज हुई। आसपास मौजूद लोग मौके पर जमा हो गए। हादसे की सूचना तत्काल थाना जावर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
केबिन में फंसा था चालक
चालक ट्राले के केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला। ट्राले में भरे सीमेंट के कारण केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे रेस्क्यू कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह मौके पर क्रेन की सहायता से ट्राले को सीधा करने में पुलिस जुटी रही।
मृतक की पहचान में जुटी पुलिस
हादसे के बाद इंदौर-भोपाल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया। मृतक चालक की पहचान और ट्राले के मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें...