मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बीती देर रात ताला मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही जबलपुर रेफर किया गया है।
By: Arvind Mishra
Dec 17, 202510:47 AM
उमरिया। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में बीती देर रात ताला मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही जबलपुर रेफर किया गया है। इस हादसे में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई थी। चार अन्य साथियों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, लेकिन इनमें से दो युवकों को नही बचाया जा सका। इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी दो और दोस्त गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रेफेर किया गया है।
आधी रात के बाद घटना
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हादसा हुआ। वाहन में बड़ेरी और नौरोजाबाद निवासी युवक भी सवार थे। ये सभी आपस मे दोस्त थे। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में है। ये हादसा ग्राम खैरा के करीब ताला मार्ग की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही देर रात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को पीएम आदि कार्यवाही के लिए पीएम हाउस में रखा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें ...
यह भी पढ़ें ...