रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरगड़ी में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से 5 वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रीवा-मनगवां हाईवे पर चकाजाम कर दिया। तीन घंटे तक बंद रहे यातायात को पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया। ग्रामीणों ने क्रासिंग निर्माण और परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 202510:13 PM
13
0
सीधी जिले के मैथिली बालिका छात्रावास क्रमांक-1 में 11वीं कक्षा की छात्रा कल्पना जायसवाल का शव खिड़की से फंदे पर लटका मिला। कमरे की दीवार पर लिखा धमकी भरा संदेश "एक दिन सब मरोगे" मामले को और भी रहस्यमय बना रहा है। मृतका के परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है, जबकि पुलिस ने इसे फिलहाल आत्महत्या का मामला बताया है। छात्र संगठनों ने न्यायिक जांच और 50 लाख की सरकारी सहायता की मांग की है।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 202510:08 PM
कोठी से सिंहपुर मार्ग की सड़कें अब जर्जर होकर हादसों को न्योता दे रही हैं। गड्ढों से भरी इस सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। विभाग की लापरवाही और मेंटेनेंस में अनियमितता के कारण सड़कें बीमार हैं और मरम्मत का कोई इंतजाम नहीं। स्थानीय लोग आंदोलन के मूड में हैं और प्रशासन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सड़कों की बिगड़ी हालत से यात्रियों को शारीरिक और आर्थिक दोनों नुकसान झेलने पड़ रहे हैं।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 20259:47 PM
सतना-रीवा समेत जबलपुर डिवीजन के कई रेलवे स्टेशनों में लिफ्ट और एस्केलेटर सेवा चरमराई हुई है। ऑपरेटरों के टेंडर खत्म होते ही लिफ्टें भगवान भरोसे छोड़ दी गईं। सतना स्टेशन की लिफ्ट दो दिन से बंद है, जबकि डोर लॉक तोड़ने से तकनीकी समस्या बढ़ गई। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री फंसे हुए हैं। एस्केलेटर भी बिना ऑपरेटर के अनियमित चल रहे हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 20259:42 PM
11
0
जयपुर अस्पताल हादसे के बाद सतना जिला अस्पताल की फायर सेफ्टी व्यवस्था की हकीकत सामने आई है। अस्पताल में न तो फायर एनओसी है और न ही स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म और स्प्रिंकलर का काम पूरा हुआ है। करीब 70 लाख की लागत वाला सेफ्टी प्रोजेक्ट ठेकेदार और प्रबंधन के विवाद में फंसा है। अगर किसी वार्ड में आग लगती है तो सैकड़ों मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 20259:24 PM
रीवा-इंदौर रूट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं जब रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन करीब 13 घंटे देरी से सतना पहुंची। इस देरी की वजह से रीवा-इंदौर एक्सप्रेस भी लेट हो गई। फेस्टिवल सीजन में ट्रेन संचालन के बिगड़े समीकरण से यात्रियों ने अपनी यात्राएं निरस्त कर दीं। रेलवे की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि एडीआरएम सुनील टेलर सतना स्टेशन के निरीक्षण पर आने वाले हैं।
By: Yogesh Patel
Oct 07, 20259:09 PM
शासन के हालिया आदेश ने रीवा जिले की राजस्व न्यायालय व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई अधिकारियों के पास एक साथ कई राजस्व कोर्ट हैं, जिससे सुनवाई प्रभावित हो रही है। नौ नायब तहसीलदार अब भी लूप लाइन में भटक रहे हैं, जबकि तीन अधिकारियों को ही न्यायालयीन जिम्मेदारी सौंपी गई है। आदेश के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध और हड़ताल हुई थी, जिसके बाद कलेक्टर को स्थानीय प्राथमिकता के आधार पर कार्य वितरण का अधिकार मिला।
By: Yogesh Patel
Oct 06, 20259:00 PM
रीवा में जनवरी से सितंबर तक साइबर धोखाधड़ी के 9 महीने में साढ़े तीन सौ (≈350) से अधिक लोग ठगी के शिकार हुए। वर्क-फ्रॉम-होम, फेक क्रेडिट मैसेज, कस्टमर-केयर नंबर क्लोनिंग, रिश्तेदार बनकर धोखा, ऐप डाउनलोड कराकर ठगी सहित अलग-अलग चालों से कुल करीब ₹1.5 करोड़ ऐंठे गए।
By: Yogesh Patel
Oct 06, 20258:53 PM
राज्य शासन द्वारा अगस्त में जारी स्थानांतरण आदेशों के दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन कई अधिकारी अब तक नई पदस्थापना पर नहीं पहुंच पाए हैं। त्योंथर एसडीएम पी.एस. त्रिपाठी को एडीएम सिंगरौली बनाया गया, पर डिप्टी कलेक्टर की अनुपस्थिति के कारण वे मुक्त नहीं हो पा रहे। इसी तरह अनुराग तिवारी का सतना तबादला भी अटका हुआ है। जबकि कुछ अधिकारियों ने रीवा में आमद दर्ज करा ली है, बाकी अब तक पुराने पदों पर ही जमे हुए हैं।
By: Yogesh Patel
Oct 06, 20258:39 PM
चित्रकूट जिले के शिवरामपुर ग्राम पंचायत में अटल भूजल योजना के तहत 23 लाख 45 हजार रुपए की लागत से बने पटटा तालाब को ग्राम प्रधानपति ने ट्रैक्टर लगाकर तोड़ डाला। तालाब की इंटरलॉकिंग, रेलिंग और पत्थर उखाड़कर गायब कर दिए गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सब सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए किया गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
By: Yogesh Patel
Oct 06, 20258:35 PM