रीवा के टीकर जंगल के नीचे मौजूद बाक्साइड भंडार पर दो कंपनियों की नजर है। खनन के लिए वन भूमि आवंटन की फाइलें रीवा से भोपाल तक पहुंच चुकी हैं। यदि खदानों की स्वीकृति मिलती है तो 150 एकड़ जंगल और करीब 20 हजार पेड़ नष्ट होंगे। यह इलाका बाघ और तेंदुओं का कॉरीडोर भी है, जिससे जैव विविधता और वन्यजीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
By: Yogesh Patel
Aug 26, 202512:32 AM
रीवा में किसानों को आखिरकार यूरिया की किल्लत से राहत मिली। 2600 एमटी खाद की रैक रेलवे स्टेशन पहुंची, जिसमें से 1300 एमटी सहकारी समितियों को आवंटित हुई है। सोमवार से 35 समितियों के माध्यम से किसानों को यूरिया वितरण शुरू होगा। सीधी, ब्यौहारी और प्राइवेट दुकानदारों को भी हिस्सा आवंटित किया गया है।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202511:55 PM
रीवा में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के तहत नवजात शिशुओं की देखभाल और किशोर मानसिक स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा यूनिसेफ के सहयोग से समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202511:51 PM
सीधी जिले में मघा नक्षत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से शहरी और ग्रामीण इलाकों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई मोहल्लों में पानी भर गया, दुकानों और घरों में लीकेज से लोग परेशान हैं, वहीं फुटपाथ दुकानदार रोज़ी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। हालांकि बारिश ने किसानों के चेहरों पर धान की फसल की उम्मीद से रौनक लौटा दी है।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202511:16 PM
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने पीएचसी पसान अस्पताल में घुसकर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक से गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपियों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं और चिकित्सा सेवा संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202510:37 PM
सिंगरौली के बैढ़न ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी पर बीज वितरण में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगे हैं। जनपद सदस्य पारसनाथ प्रजापति ने शिकायत की है कि क्षेत्र के किसानों को मुफ्त बीज नहीं मिला, जबकि नेताओं और दलालों को लाभ पहुंचाया गया। मामले की जांच और कार्रवाई की मांग उठ रही है।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202510:34 PM
पन्ना जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला को परिजनों और सरपंच की सूझबूझ से जेसीबी मशीन के सहारे उफनते दुगापुर नाले से सुरक्षित पार कराया गया। यह साहसिक और मानवीय प्रयास पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202510:27 PM
थर्ड डिग्री अमित सेंगर की खास रिपोर्ट – साहब के सात एकड़ से ज्यादा के फार्म हाउस का सौदा, खाकी अफसरों के जमीन निवेश के सपने, अनुशासनहीनता और फील्ड की चर्चाएं, खाकी-खादी का तालमेल बिगड़ना और गाड़ी के धंधे का खेल। अंदर की सच्चाई जानिए विस्तार से।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 202510:20 PM
सतना जिले में 2005 में हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात में शामिल महिला आरोपी को पुलिस ने 20 साल बाद गिरफ्तार किया। राजूबाई केवट उर्फ रानी पति राममणि केवट हत्या मामले में लंबे समय से फरार थी और रीवा जिले में छुपकर रह रही थी। पुलिस ने इनपुट मिलने पर उसे ससुराल में तीज त्योहार के दौरान धर दबोचा और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 20259:32 PM
सतना जिले में लगातार बारिश से ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए हैं। चित्रकूट की मां मंदाकिनी नदी उफान पर है और गुप्त गोदावरी में पानी भरने से गेट बंद कर दिए गए। रामनगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बाणसागर डैम के 10 गेट खोले गए हैं।
By: Yogesh Patel
Aug 25, 20259:20 PM