×

बेंगलुरु भगदड़ केस...आरबीसी का मार्केटिंग हेड निखिल गिरफ्तार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल-2025 में खिताबी जीत के बाद बेंगलुरु में भगदड़ मच गई। जीत का जश्न मनाने पहुंच फैंस इस बात से बेखबर थे कि उनके साथ क्या होने वाला है। इस हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।

By: Star News

Jun 06, 202510:02 AM

view15

view0

बेंगलुरु भगदड़ केस...आरबीसी का मार्केटिंग हेड निखिल गिरफ्तार

-हादसे पर पहला एक्शन, तीन अन्य को भी पुलिस ने उठाया
-दावा-मार्केटिंग हेड निखिल मुंबई भागने की फिराक में था

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल-2025 में खिताबी जीत के बाद बेंगलुरु में भगदड़ मच गई। जीत का जश्न मनाने पहुंच फैंस इस बात से बेखबर थे कि उनके साथ क्या होने वाला है। इस हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बेंगलरु में 4 जून को आरबीसी की विक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ केस में पुलिस ने यह पहली गिरफ्तारी की है। वहीं तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद यह एक्शन हुआ है।

एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा

दरअसल, निखिल सोसले मुंबई भागने की फिराक में था और जैसे ही वह एयरपोर्ट पहुंचा, पुलिस ने धर दबोचा। निखिल से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बेंगलुरु में आरबीसी की जीत के बाद हुई विक्ट्री परेड से पहले हुई भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी। इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे।

नियमों की अनदेखी 

निखिल के अलावा पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन नियमों की अनदेखी की गई, किसकी अनुमति से आयोजन हुआ, और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।

अब खुलेंगे कई राज

यह गिरफ्तारी इस मामले में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और इससे आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं। इससे पहले, आरसीबी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले 11 समर्थकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

पुलिस दर्ज की थी एफआईआर

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हाल ही में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में कब्बन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

हिरासत में तीन डीएनए स्टाफ

डीएनए के तीन स्टाफ मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल क्यूबन पार्क थाने में पूछताछ की जा रही है।  पूछताछ की कमान शेषाद्रिपुरम एसीपी प्रकाश संभाल रहे हैं।  

सीएम का पुलिस पर एक्शन 

इस मामले में इससे पहले सीएम सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार माना था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे। बाद में कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

COMMENTS (0)

RELATED POST

जज साहब! कुत्ते हटे तो चूहे बढ़ जाएंगे... सुप्रीम टिप्पणी-बिल्लियां पाल लो

जज साहब! कुत्ते हटे तो चूहे बढ़ जाएंगे... सुप्रीम टिप्पणी-बिल्लियां पाल लो

हमें बताएं कि आप हॉस्पिटल के गलियारों में कितने कुत्ते घूमते हुए देखना चाहते हैं। वकील सीयू सिंह ने कहा- भारी संख्या में आवारा कुत्तों को एक ही शेल्टर में रखने से कई बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में कुत्तों के लिए 91,800 नए शेल्टर बनाए जाने चाहिए।

Loading...

Jan 08, 20261:26 PM

कोलकाता... आई-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा...  मौके पर पहुंचीं सीएम 

कोलकाता... आई-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा...  मौके पर पहुंचीं सीएम 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक और चुनावी प्रबंधन का काम कर रही आई-पैक के कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर-5 स्थित कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इसके साथ ही कंपनी के मालिक प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट कार्यालय पर भी ईडी की टीम आज ही सुबह से छापेमारी कर रही है।

Loading...

Jan 08, 202612:53 PM

तेलंगाना... सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत... कार हो गई चकनाचूर

तेलंगाना... सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत... कार हो गई चकनाचूर

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला इलाके में बीती देर रात एक तेज रफ्तार फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। हादसे में एक छात्रा घायल है, जिसकी हालत गंभीर है। मृतकों के शव चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिए गए हैं।

Loading...

Jan 08, 202612:29 PM

ईडी ने कसा शिकंजा... जेपी ग्रुप की 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

ईडी ने कसा शिकंजा... जेपी ग्रुप की 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

ईडी ने जेपी ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के दिल्ली जोनल आफिस से जारी बयान में बताया कि जेपी ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत लगभग 400 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर अटैच किया गया है।

Loading...

Jan 08, 202612:04 PM

प्रयागराज... सनातन धर्म को समझने आई इटली लुक्रेजिया ने कहा-जय श्रीराम

प्रयागराज... सनातन धर्म को समझने आई इटली लुक्रेजिया ने कहा-जय श्रीराम

संगम की पावन रेती...चारों ओर साधु-संतों के शिविर, धूप-अगरबत्ती की खुशबू और श्रद्धा से भरी आवाजें...माघ मेले की इसी आध्यात्मिक हवा में एक अलग तस्वीर देखने को मिली। इटली से आई एक युवती अपने पिता के साथ भारतीय संतों के सानिध्य में बैठी दिखाई दी।

Loading...

Jan 08, 202611:45 AM