मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से एक बीटेक छात्र की मौत हो गई। इंद्रपुरी इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने छात्र के साथ मारपीट की थी। सिर में डंडा लगने से उसकी जान चली गई। इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, सिर्फ दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मृतक छात्र डीएसपी का साला बताया जा रहा है।
By: Arvind Mishra
Oct 10, 20253:03 PM

भोपाल। स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की पिटाई से एक बीटेक छात्र की मौत हो गई। इंद्रपुरी इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने छात्र के साथ मारपीट की थी। सिर में डंडा लगने से उसकी जान चली गई। इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, सिर्फ दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मृतक छात्र डीएसपी का साला बताया जा रहा है। दरअसल, देर रात पार्टी के दौरान पुलिस ने युवक उदित की पिटाई की थी। इसका सीसीटीवी फुटे भी सामने आया है। घटना के बाद बेहोश हुए उदित को उसके दोस्तों ने भोपाल एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मारपीट की घटना से पल्ला झाड़ते हुए पुलिस दावा कर रही है कि छात्र को घबराहट के चलते अटैक आया था। मामले में दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है। घटना के बाद एम्स अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पिपलानी निवासी उदित पुत्र राजकुमार गाइकी टीआईटी कॉलेज का छात्र था। उसके पिता भेलकर्मी और मां टीचर हैं। उसके जीजी बालाघाट में डीएसपी हैं।
उदित दोस्तों के साथ सी सेक्टर इंद्रपुरी में रात ढाई बजे डांस कर हो हल्ला कर रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने उदित और उसके दोस्तों को पकड़कर मारपीट की और थाने ले गए। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ थाने में भी मारपीट की गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस उसे एम्स अस्पताल ले गई। उधर, पुलिस का कहना है कि उसे थाने नहीं लाया गया था।
एम्स में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पिपलानी थाने में भी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।