सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, रायसेन में आज पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी को मानद उपाधि ‘डीलिट’ से सम्मानित किया।
By: Arvind Mishra
Nov 13, 20252:11 PM
भोपाल। स्टार समाचार वेब
सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, रायसेन में आज पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी को मानद उपाधि ‘डीलिट’ से सम्मानित किया। यह उपाधि श्रीराम तिवारी को उनके सांस्कृतिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विचार पुनरुत्थान में उत्कृष्ट योगदान के लिए दी गई है। समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं सभी से आह्वान करता हूं कि हमारे देश में बनी वस्तुएं ही खरीदना, ताकि हमारे देश के लोगों को रोजगार मिले और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो। उक्त दीक्षांत समारोह का आयोजन विवि परिसर रायसेन रोड भोपाल में किया गया था। समारोह में विवि के कुलाधिपति, कुलगुरु, प्रमुख शिक्षाविद् और देशभर से आमंत्रित अतिथि मौजूद रहे।