महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों के विलय के लिए उत्सुक थे, और यह जल्द ही होने वाला था। दिग्गज नेता के निधन के दो दिन बाद उनके एक करीबी सहयोगी ने बड़ा दावा किया है।
By: Arvind Mishra
Jan 30, 20269:49 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों के विलय के लिए उत्सुक थे, और यह जल्द ही होने वाला था। दिग्गज नेता के निधन के दो दिन बाद उनके एक करीबी सहयोगी ने बड़ा दावा किया है। किरण गुजर, जो 1980 के दशक के मध्य में राजनीति में आने से पहले से ही अजित पवार से जुड़े हुए थे, उन्होंने एक खास बातचीत में कहा- अजित पवार ने बुधवार को हुई विमान दुर्घटना से सिर्फ पांच दिन पहले ही उन्हें इस बारे में बताया था। गुजर ने कहा कि वह दोनों गुटों को मिलाने के लिए सौ प्रतिशत उत्सुक थे। उन्होंने मुझे पांच दिन पहले बताया था कि पूरी प्रक्रिया पूरी हो गई है और अगले कुछ दिनों में विलय होने वाला है।
पहले ही दे दिए थे संकेत
गौरतलब है कि हाल के नगर निगम चुनावों के दौरान, जिसमें दोनों गुटों ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। अजित पवार ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों से यह भी कहा था कि वह अपनी पार्टी का एनसीपी में विलय करना चाहते हैं, जब उनके चाचा शरद पवार (85) स्वस्थ थे।
निकाय चुनाव साथ लाड़ा
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में 15 जनवरी को हुए नगर निगम चुनावों में एक साथ चुनाव लड़ने के बाद दोनों गुटों ने अगले महीने होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए भी गठबंधन जारी रखने का फैसला किया था।