दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर देश के अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसा ही कुछ गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला।
By: Arvind Mishra
Oct 19, 20254 hours ago
भोपाल/दिल्ली। स्टार समाचार वेब
दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर देश के अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसा ही कुछ गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। यहां ट्रेन पकड़कर अपने शहर जाने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन दिखी। ये यात्री रविवार को जाने वाली विविध साप्ताहिक और स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए लाइन लगाकर बैठे हुए थे। उधना, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से दो किमी दूर यात्रियों की लंबी लाइन लगी थी। स्टेशन परिसर में और परिसर के बाहर लिम्बायत इलाके में यात्रियों की लंबी कतारें लग गई थीं। सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के परिसर में और परिसर के बाहर रात के अंधेरे में खुले मैदान में यात्रियों की लाइन शनिवार रात से ही लग गई थी।
शनिवार को देर शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। रेल मंत्री ने बताया कि आज पीक रश का दिन है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र और अतिरिक्त टिकटिंग काउंटर बनाए गए हैं। रेल मंत्री ने बताया कि शनिवार को 1 लाख 75 हजार यात्री स्टेशन पर पहुंचे हैं, जिनमें से 75 हजार नॉन-रिजर्व यात्री हैं। त्यौहारों के इस व्यस्त सीजन में भीड़ को संभालने के लिए 12000 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए थे। खासतौर पर जनरल कोच के यात्रियों के लिए रेलवे ने अलग-अलग बैरिकेटेड एरिया बनाए हैं। जहां यात्रियों को सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा किया गया है, ताकि किसी तरह की धक्का-मुक्की या भगदड़ की स्थिति न बने। अलग-अलग ट्रेनों के लिए अलग-अलग खटाल तय किए गए हैं।
स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। इसके साथ ही रेलवे के अन्य कर्मचारी भी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की मदद में जुटे हैं। कई ऐसे यात्री भी हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है। उनका कहना है कि बाहर टिकट के दामों में मनमानी की जा रही है। फिर भी अधिकांश यात्रियों का मानना है कि इस बार रेलवे का इंतजाम बेहतर है, क्योंकि इससे न सिर्फ भीड़ नियंत्रित हो रही है बल्कि किसी भी तरह के हादसे की आशंका भी कम हुई है।
दीपावली और छठ पर्व को लेकर झांसी से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ अधिक होने के कारण कोई खिड़की से कोच में अदर घुसता हुआ नजर आ रहा है तो कोई धक्का-मुक्की खाते हुए अंदर जा रहा है। घर जाने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए झांसी डीआरएम और आरपीएफ ने स्वयं कमान संभाल ली है।
दीपावली पर घर लौटने की चाह में इंदौर स्टेशन पर अफरा-तफरी और भारी भीड़ रही। सर्वाधिक भीड़ इंदौर-पटना एक्सप्रेस की रही, जिसमें थर्ड और सेकंड एसी कोच तक यात्रियों से खचाखच भर गए। स्लीपर और जनरल कोचों की हालत तो ऐसी थी कि लोग दरवाजों तक लटके नजर आए। इससे महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इंदौर से उत्तर भारत जाने वाली सभी ट्रेनों में सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है। इंदौर-पटना एक्सप्रेस से जाने के लिए यात्री दोपहर 12 बजे से रेलवे स्टेशन पहुंचने लगे थे। बढ़ती भीड़ को काबू में रखने के लिए रेलवे पुलिस को मैदान में उतरना पड़ा। दोपहर 12.30 बजे से ही पुलिसकर्मी प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गए और जनरल कोच के सामने यात्रियों की कतार लगवाने लगे। यात्रियों को कतार में बैठाए रखा और ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के बाद बारी-बारी से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया गया। रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा का कहना है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है।