रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस कर्नाटक के गृहमंत्री के खिलाफ ईडी की छापेमारी की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है। डॉ. जी. परमेश्वर देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में, विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के लिए महान योगदान दिया
By: Prafull tiwari
May 21, 202514 hours ago
नयी दिल्ली। कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों पर ईडी ने बुधवार की छापेमारी की। ईडी की इस छापेमारी से कांग्रेस भड़क की गई है। इतना ही आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है, जो प्रतिशोध तथा उत्पीड़न की राजनीति है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पार्टी खामोश नहीं होगी और विभिन्न मोर्चों पर विफलताओं के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराती रहेगी।
बता दें कि ईडी ने तुमकुरु और बेंगलुरु के बाहरी इलाके में कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से संबद्ध बताए जा रहे शैक्षणिक संस्थानों में छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, तुमकुरु में श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज और श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी तथा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में नेलमंगला में श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में छापेमारी की गई।
पीएम मोदी इस तरह की राजनीति में रखते हैं महारत: जयराम
रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस कर्नाटक के गृहमंत्री के खिलाफ ईडी की छापेमारी की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है। डॉ. जी. परमेश्वर देश के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में, विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों के लिए महान योगदान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेश पर की गई ईडी की कार्रवाई उत्पीड़न, प्रतिशोध और धमकी की राजनीति को दर्शाती है तथा प्रधानमंत्री इस तरह की राजनीति में महारत रखते हैं। रमेश ने कहा, पिले दो वर्षों में कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों से भाजपा स्पष्ट रूप से घबराई और ंिचतित है। हम चुप नहीं बैठेंगे। हम विभिन्न मोर्चों पर प्रधानमंत्री की विफलताओं के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते रहेंगे।