×

कुरील द्वीप पर आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता

रूस के कुरील द्वीप पर आज 7.0 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं इसके बाद कामचटका के तीन क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं इससे पहले 450 साल बाद क्राशेनिन्निकोव ज्वालामुखी फटा है जिसके बाद से हवाई यातायात के लिए 'आरेंज अलर्ट' भी जारी किया गया है।

By: Sandeep malviya

Aug 03, 20255:07 PM

view1

view0

कुरील द्वीप पर आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता

मॉस्को ।  रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता के आए भूकंप के बाद अब कुरील द्वीप समूह पर 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इस भूकंप के बाद रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका के तीन हिस्सों में सुनामी की आशंका जताई गई है। रूस के आपात सेवा मंत्रालय ने इसे लेकर रविवार को चेतावनी जारी की। मंत्रालय ने टेलीग्राम पर जारी संदेश में कहा, उम्मीद है कि लहरों की ऊंचाई कम रहेगी, लेकिन इसके बावजूद आपको तट से दूर जाना चाहिए। अधिकारियों ने लोगों से समुद्री किनारों और निचले क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की है।

अमेरिकी और प्रशांत एजेंसियों की रिपोर्ट

प्रशांत सुनामी चेतावनी प्रणाली और अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने भी भूकंप की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने कहा कि इस भूकंप से कोई बड़ा सुनामी खतरा नहीं है। 

450 साल बाद फटा ज्वालामुखी

बता दें कि इस भूकंप से कुछ ही घंटे पहले कामचटका क्षेत्र में क्राशेनिनिकोव ज्वालामुखी फट पड़ा। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी और वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि की है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह ज्वालामुखी करीब 450 साल बाद पहली बार फटा है। यह ज्वालामुखी पिछली बार वर्ष 1550 में फटा था।

पहले ही जारी की गई थी चेतावनी

रूस के वैज्ञानिकों ने पिछले सप्ताह ही चेतावनी दी थी कि क्षेत्र में तेज भूकंप के झटकों के बाद आफ्टरशॉक्स और भूगर्भीय हलचलें आने के आसार हैं। इससे पहले, इसी क्षेत्र में क्लूचेवस्कॉय ज्वालामुखी भी फट चुका है, जो कि कामचटका का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है।

राख का गुबार और हवाई अलर्ट

ज्वालामुखी फटने के बाद 6,000 मीटर (करीब 3.7 मील) तक राख का बड़ा गुबार आकाश में फैल गया है। रूस के आपात मंत्रालय ने कहा कि राख का यह गुबार प्रशांत महासागर की दिशा में जा रहा है और इसके रास्ते में कोई आबादी वाला क्षेत्र नहीं है। विमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आरेंज कोड अलर्ट जारी किया गया है, जो हवाई यातायात के लिए खतरे की गंभीर स्थिति को दशार्ता है। पिछले कुछ दिनों से कामचटका क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियां तेज हो रही हैं। पहले 8.8 तीव्रता का भूकंप, फिर 450 साल बाद ज्वालामुखी विस्फोट और अब सुनामी की आशंका, यह सभी घटनाएं आपस में जुड़ी हो सकती हैं। वैज्ञानिक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

बलूच नेता ने ट्रंप को लिखा पत्र, 'आपको गुमराह कर रहे मुनीर

1

0

बलूच नेता ने ट्रंप को लिखा पत्र, 'आपको गुमराह कर रहे मुनीर

पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ समझौते का एलान किया था। ट्रंप ने कहा था कि वे दक्षिण एशियाई देश के तेल भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। इस पर बलूच नेता मीर यार बलूच ने ट्रंप को पत्र लिखकर चेताया है। ट्रंप से कहा है कि जनरल आसिम मुनीर ने आपको पाकिस्तान में तेल भंडार को लेकर गुमराह किया है।  

Loading...

Aug 03, 20255:09 PM

खालिस्तान विरोधी कार्यकर्ता सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

1

0

खालिस्तान विरोधी कार्यकर्ता सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अमेरिका में बसे भारतीय मूल के कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे अपने खालिस्तान विरोधी विचारों के लिए जाने जाते थे। वहीं उनके समर्थकों ने मांग की है कि घटना की गहराई से जांच हो और दोषियों को सजा मिले।

Loading...

Aug 03, 20255:08 PM

कुरील द्वीप पर आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता

1

0

कुरील द्वीप पर आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता

रूस के कुरील द्वीप पर आज 7.0 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं इसके बाद कामचटका के तीन क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। वहीं इससे पहले 450 साल बाद क्राशेनिन्निकोव ज्वालामुखी फटा है जिसके बाद से हवाई यातायात के लिए 'आरेंज अलर्ट' भी जारी किया गया है।

Loading...

Aug 03, 20255:07 PM

पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा शुरू,  शेख हसीना सभी अपराधों की जड़ : अंतरिम सरकार  

1

0

पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ मुकदमा शुरू,  शेख हसीना सभी अपराधों की जड़ : अंतरिम सरकार  

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मुकदमा शुरू हो गया है। अंतरिम सरकार ने उन पर मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप लगाया है। हसीना पर छात्रों के आंदोलन को हिंसक तरीके से दबाने का आरोप है। 

Loading...

Aug 03, 20255:04 PM

ट्रंप को अब ईयू  की ताकत दिखानी पड़ेगी :  मैक्रों 

1

0

ट्रंप को अब ईयू  की ताकत दिखानी पड़ेगी :  मैक्रों 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका से व्यापार समझौते पर कहा कि यूरोपीय संघ को पर्याप्त  डर नहीं लगा। उन्होंने कहा कि अगली बातचीत में ईयू को सख्त रुख अपनाना होगा। समझौते में एव पर 15% टैरिफ और अमेरिका से ऊर्जा खरीदने की शर्त शामिल है। 

Loading...

Aug 02, 20257:24 PM