दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के अंतर्गत गुड्डार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने आंतकियों को चारों तरफ से घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।
By: Arvind Mishra
Sep 08, 202513 hours ago
श्रीनगर। स्टार समाचार वेब
दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के अंतर्गत गुड्डार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों ने आंतकियों को चारों तरफ से घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद गोलीबारी तेज हो गई। इलाके में चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है। कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। आतंकियों की तलाश के दौरान बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के तीन जवान गोलीबारी के दौरान घायल हो गए हैं, जिसमें एक सेना के अधिकारी हैं। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कहा जा रहा है कि गुड्डार इलाके में घिरे आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के हैं। सर्च के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। उनकी तलाश की जा रही है।
इधर, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है।
आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बीच, जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को हिरासत में लिया है। बीएसएफ जवानों ने देर शाम सीमा स्तंभ के पास संदिग्ध हलचल देखी थी। तुरंत सर्च आॅपरेशन शुरू किया गया और इस दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ लिया गया।
बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को इंटरनेशनल बॉर्डर से हिरासत में लिया है। सुरक्षा बलों ने उसे मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी पहचान और सीमा पार से आने के मकसद की जांच की जा रही है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ के बाद ही उसके इरादों और पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी सामने आ सकेगी।