देश में पहली बार...दिल्ली की सेहत सुधारने इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य

यह देश में पहली बार है जब किसी शहर ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऊंची इमारतों को कानूनी रूप से शामिल किया है। एंटी-स्मॉग गन लगाने का आदेश व्यावसायिक परिसरों, मॉल, होटलों और संस्थागत भवनों पर लागू होगा।

By: Star News

May 31, 202512:20 PM

view15

view0

देश में पहली बार...दिल्ली की सेहत सुधारने इमारतों में एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य

-दिल्ली की रेखा सरकार की चेतावनी-अगर नहीं लगाया तो होगी सख्त कार्रवाई
-आदेश व्यावसायिक परिसरों, मॉल, होटल, संस्थागत भवनों पर होगा लागू 

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार ने ऊंची इमारतों पर सालभर एंटी-स्मॉग गन लगाना अनिवार्य कर दिया है। यह हमारे बच्चों की शुद्ध सांसों के लिए उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। अब न अनदेखी चलेगी और न ही बहानों की कोई जगह है। गौरतलब है कि यह देश में पहली बार है जब किसी शहर ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ऊंची इमारतों को कानूनी रूप से शामिल किया है। एंटी-स्मॉग गन लगाने का आदेश व्यावसायिक परिसरों, मॉल, होटलों और संस्थागत भवनों पर लागू होगा। इसका निर्मित क्षेत्र 3,000 वर्ग मीटर से ज्यादा होगा और ऊंचाई ग्राउंड फ्लोर के अलावा 5 मंजिल या उससे अधिक होगी। आवासीय भवनों, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों और व्यक्तिगत मकानों को इसमें छूट दी गई है। एंटी-स्मॉग गन की तैनाती 6 महीने के भीतर करनी होगी। 15 जून से 1 अक्टूबर (मानसून अवधि) को छोड़कर सालभर इन्हें चलाना अनिवार्य होगा। 

सिविक एजेंसियां रखेंगी नजर
दिल्ली सरकार के निर्देश को लागू कराने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, सीपीडब्ल्यूडी, एनबीसीसी, डीएसआईआईडीसी और अन्य संबंधित एजेंसियों को सौंपी गई है। इन्हें हर तीन महीने में रिपोर्ट पेश करनी होगी, जिसमें कार्रवाइयों, निगरानी और दंड का पूरा विवरण शामिल होगा। 

जारी किए दिशा निर्देश 
10,000 वर्ग मीटर से कम क्षेत्र वाली इमारतों के लिए न्यूनतम 3 एंटी-स्मॉग गन अनिवार्य होंगी। अतिरिक्त 5,000 वर्ग मीटर पर 1 और गन लगानी होगी। ये गन स्थायी ब्रैकेट पर परापेट वॉल पर लगाई जाएंगी, जिनकी क्षैतिज थ्रो क्षमता 75-100 मीटर और मिस्ट ड्रॉपलेट्स 5-20 माइक्रॉन होने चाहिए। संचालन अधिकतम 1,200 लीटर प्रति घंटा या 8 घंटे में 10,000 लीटर से अधिक नहीं होगा। गन को दिन में तीन बार तेज गति से चलाना होगा, ताकि पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे कणों को दबाया जा सके।

 

COMMENTS (0)

RELATED POST

पीएफ निकालना होगा बेहद आसान... फार्म भरने की नहीं होगी जरूरत

पीएफ निकालना होगा बेहद आसान... फार्म भरने की नहीं होगी जरूरत

पीएफ निकासी अब बैंकिंग सेवा की तरह हो सकेगी। मार्च 2026 से पीएफ निकलना बेहद आसान हो जाएगा। किसी तरह के फार्म भरने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने पीएफ निकालने की प्रक्रिया को बदलने का फैसला कर लिया है। 

Loading...

Dec 18, 20255:27 PM

रिटायरमेंट से पहले एमपी के जज ने मारे ‘छक्के’... यह दुर्भाग्यपूर्ण प्रवृत्ति

रिटायरमेंट से पहले एमपी के जज ने मारे ‘छक्के’... यह दुर्भाग्यपूर्ण प्रवृत्ति

न्यायिक भ्रष्टाचार के केस को लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने गुरुवार को कहा-जजों में रिटायरमेंट की पूर्व संध्या पर बाहरी कारणों से कई आदेश पारित करने का चलन बढ़ रहा है। बेंच ने टिप्पणी करते हुए कहा- याचिकाकर्ता ने रिटायरमेंट से ठीक पहले छक्के मारना शुरू कर दिया। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण चलन है। मैं इस पर और ज्यादा बात नहीं करना चाहता। 

Loading...

Dec 18, 20253:07 PM

जी राम जी विधेयक पास.. शिवराज बोले- भंग कर देनी चाहिए कांग्रेस 

जी राम जी विधेयक पास.. शिवराज बोले- भंग कर देनी चाहिए कांग्रेस 

अंतत: लोकसभा में भारी विरोध के बीच जी राम जी बिल पास हो गया। विपक्ष ने बिल पास होने पर जमकर हंगामा किया और बिल के कागज फाड़कर फेंक दिए। सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Loading...

Dec 18, 20251:54 PM

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लिव-इन रिलेशनशिप गैरकानूनी नहीं 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- लिव-इन रिलेशनशिप गैरकानूनी नहीं 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा-हालांकि लिव-इन रिलेशनशिप का कान्सेप्ट समाज में सभी को स्वीकार्य नहीं है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि ऐसा रिश्ता गैरकानूनी है अथवा शादी बिना साथ रहना अपराध है। मनुष्य के जीवन का अधिकार बहुत ऊंचे दर्जे पर है, भले ही कोई जोड़ा शादीशुदा हो या शादी की पवित्रता बिना साथ रह रहा हो।

Loading...

Dec 18, 20251:20 PM

उत्तर प्रदेश... कोहरे के चलते अब आगरा-जयपुर हाईवे पर छह वाहनों में टक्कर

उत्तर प्रदेश... कोहरे के चलते अब आगरा-जयपुर हाईवे पर छह वाहनों में टक्कर

आगरा-जयपुर हाईवे पर देर रात कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। किरावली कस्बे में अभुआपुरा बिजली घर के सामने हुए इस हादसे में छह वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें दो ट्रक, दो स्लीपर बसें और दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Loading...

Dec 18, 20251:02 PM