बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के मुख्यालय के बाहर कच्चे बम फोड़ दिए।
By: Sandeep malviya
Nov 10, 20255:58 PM
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के मुख्यालय के बाहर कच्चे बम फोड़ दिए। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब देश में राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है और राजधानी में छिटपुट हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।
मामले में पुलिस ने बताया कि मिरपुर इलाके में स्थित ग्रामीण बैंक के सामने लगभग सुबह 3:45 बजे बम विस्फोट हुआ। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। बता दें कि यूनुस ने 1983 में ग्रामीण बैंक की स्थापना की थी और गरीबी उन्मूलन व महिलाओं को सशक्त करने के प्रयासों के लिए उन्हें 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
बांग्लादेश में अन्य जगहों पर भी हमले
सोमवार सुबह मोहम्मदपुर क्षेत्र में यूनुस की एक सलाहकार फरीदा अख्तर के स्वामित्व वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठान 'प्रबतार्ना' के सामने भी दो मोटरसाइकिल सवारों ने बम फेंके। पुलिस के अनुसार, सुबह 7:10 बजे हुए इन धमाकों में दोनों बम जोरदार धमाके के साथ फटे, जिनमें से एक दुकान के अंदर जा गिरा। इसके अलावा, ढाका के धनमंडी क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल सवारों ने इब्न सीना अस्पताल (जो जमात-ए-इस्लामी से जुड़ा बताया जाता है) के पास और एक बड़े चौराहे पर बम विस्फोट किए।
राजधानी में गोलीबारी की घटना
ढाका के पुराने हिस्से में एक 50 वर्षीय व्यक्ति, जिसे सूचीबद्ध अपराधी बताया गया, की एक अस्पताल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह व्यक्ति पहले भी 2023 में एक हमले से बच निकला था और 26 साल जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुआ था।