लापता लड़की की तलाश की मांग, कहा- कल तक नहीं मिली तो इछावर बंद
By: Gulab rohit
Nov 01, 20255:43 PM
सीहोर। सीहोर जिले के इछावर में कुड़ी गांव की एक नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद हिंदू संगठनों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि एक मुस्लिम युवक युवती को बहला-फुसलाकर ले गया है और पुलिस को चेतावनी दी कि अगर उसे जल्द नहीं ढूंढा गया तो इछावर बंद किया जाएगा।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई। तलाश करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो उन्होंने एक युवक पर नामजद आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवार का आरोप है कि आरोपी युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया और उसके साथ अनहोनी की आशंका है।
हिदू संगठन ने की नारेबाजी
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर पुलिस लड़की को बरामद नहीं करती है और आरोपी पर कार्रवाई नहीं की जाती तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान थाना पुलिस ने परिजनों और संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। पुलिस ने बताया कि लड़की की लोकेशन ट्रेस करने और आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है। मामले की जांच जारी है।