अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. DGCA ने सोमवार को एयर इंडिया के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में आठ सदस्यीय टीम के साथ एक गहन ऑडिट शुरू किया है.
By: Ajay Tiwari
Jun 23, 20258:06 PM
नई दिल्ली स्टार समाचार वेब.
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. DGCA ने सोमवार को एयर इंडिया के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में आठ सदस्यीय टीम के साथ एक गहन ऑडिट शुरू किया है. यह ऑडिट एयरलाइन के संचालन, उड़ान शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग और अन्य कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच करेगा.
यह वार्षिक ऑडिट DGCA की आठ सदस्यीय टीम द्वारा किया जा रहा है, जबकि सामान्यतः इस काम को तीन सदस्य करते हैं. ऑडिट में एयरलाइन के ऑपरेशन्स, फ्लाइट प्लानिंग, शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग और एकीकृत परिचालन नियंत्रण केंद्र (IOCC) जैसे सभी महत्वपूर्ण हिस्सों की गहन जांच की जाएगी.
ऑडिट के साथ ही, DGCA ने एयर इंडिया को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस भी भेजा है. इसके अलावा, तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से हटाने का भी आदेश दिया गया है.
DGCA ने विमानन क्षेत्र की अच्छी और कमजोर दोनों बातों की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए एक नया फ्रेमवर्क भी बनाया है, जिसके तहत विशेष ऑडिट किए जाएंगे. ये विशेष ऑडिट वार्षिक निगरानी कार्यक्रम के अतिरिक्त होंगे.