भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 319.78 अंक उछलकर 81,857.48 अंक पर बंद हुआ था, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 126.75 अंक की बढ़त के साथ 25,175.40 पर बंद हुआ था।
By: Arvind Mishra
Jan 28, 202610:50 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबारी दिन की शुरुआत फ्लैट रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 34.88 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,892.36 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 83.45 अंक या 0.33 फीसदी उछलकर 25,258.85 के लेवल पर ओपन हुआ था। सुबह सेंसेक्स 529 अंक की तेजी के साथ 82,387 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 50 104 अंक उछलकर 24,944 के लेवल पर ट्रेड कर रही थी।
मदर ऑफ ऑल डील्स का असर
गौरतलब है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो गया है। मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया गया। पीएम मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कॉस्टा ने इसे ऐतिहासिक करार बताया। इसे मदर ऑफ ऑल डील्स कहा जा रहा है। इसके तहत यूरोपीय देशों से भारत में आने वाले 90 फीसदी सामान अब टैरिफ फ्री होंगे या फिर इन पर लागू टैक्स में बड़ी कटौती की जाएगी। उक्त डील का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है और बुधवार को खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने लंबी छलांग लगा दी है।
10 शेयर बने बाजार की हीरो
बाजार में धुआंधार तेजी के बीच सबसे तेज रफ्तार के साथ भागने वाले स्टॉक्स के बारे में करें, तो BSE Sensex के टॉप-10 हीरो स्टॉक्स की लिस्ट में लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Axis Bank Share (3.10%), Reliance Share (1.70%), ITC Share (1.50%) सबसे आगे रहे। इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Phoenix Share (3.10%), Suzlon Share (2.80%), Supreme India Share (2.60%) और HP Share (2.10%) की छलांग लगाकर ट्रेड कर रहे थे। स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों में MCX Share (5.50%), Reliance Power Share (4.80%), Zeel Share (4.30%) की बढ़त में था।
मिला-जुला रहा ग्लोबल मार्केट
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 1.05 प्रतिरशत बढ़कर 5,138 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 प्रतिशत गिरकर 53,024 पर कारोबार कर रहा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.21 फीसदी चढ़कर 27,725 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत बढ़कर 4,160 पर कारोबार कर रहा। वहीं अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स 0.83 फीसदी गिरकर 49,003 पर बंद हुआ। नैस्डेक इंडेक्स 0.91 प्रतिशत और पीएंडएस 500 0.41 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
एक दिन पहले यह था बाजार का हाल
मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे। सेंसेक्स 319.78 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,857.48 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 126.75 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 25,175.40 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी। बीएसई बास्केट से अडानी पोर्ट, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी टॉप गेनर थे। टॉप लूजर की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, एशियन पेंट, एटरनल और बजाज फिनसर्व रहे थे।