मध्यप्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। मैच को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।
By: Arvind Mishra
Jan 18, 202612:16 PM

इंदौर। स्टार समाचार वेब
मध्यप्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। मैच को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग परिवार और दोस्तों के साथ मैच देखने पहुंच रहे हैं। बाहर भारत की जर्सी, तिरंगे और पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम-नंबर वाली टी-शर्ट की बिक्री भी हो रही है। मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली आज का मुकाबला खेलने के बाद अगले 6 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे। दोनों टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर वनडे खेलते नजर आएंगे।

सीरीज 1-1 से बराबर
सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत ने पहला वनडे 4 विकेट से जीता, जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से बाजी मारी। न्यूजीलैंड के पास भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है, टीम यहां 7 सीरीज हार चुकी है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मैच से पहले सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। आयुक्त क्षितिज सिंघल ने स्टेडियम परिसर, प्रवेश और निकास मार्ग, पार्किंग स्थल सहित आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। अधिकारियों को भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रिकॉर्ड...स्टेडियम में भारत ही जीता
होलकर स्टेडियम में भारत अब तक खेले गए सभी वनडे मुकाबले जीता है। वहीं मैच को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सुबह 10 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी बताया है कि स्टेडियम में दर्शक अपने साथ क्या ले जा सकते हैं और किन वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा।
सीरीज पर भारत की नजर
इस मैच में भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी। भले ही भारत दूसरा वनडे न्यूजीलैंड से हार गया हो, लेकिन होलकर स्टेडियम का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में रहा है, जहां अब तक खेले गए सभी वनडे मैच भारत ने जीते हैं। तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में भारत इस मुकाबले को जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।