भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिर गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी फिसल गया। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा।
By: Arvind Mishra
Dec 18, 202510:48 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गिर गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी भी फिसल गया। दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत रही। आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 41 अंकों की गिरावट के साथ 84518 के लेवल पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 53 अंक लुढ़ककर 25765 पर करोबार की शुरुआत की। एशियाई बाजारों में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। आज सेंसेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की वीकली एक्सपायरी का भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ने की संभावना है। बुधवार को भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस दौरान निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 परसेंट टूटकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 परसेंट गिरकर 84,559.65 पर आ गया।
टॉप लूजर्स और गेनर्स में ये शामिल
अब तक के कारोबार में सनफार्मा, टीएपीवी, एमएंडएम, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक, टाटा स्टील और भेल के शेयर नुकसान में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इंफोसिस, एससीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई और आईटीसी टॉप गेनर में शामिल रहे। सेक्टर के हिसाब से देखे तो, निफ्टी आटो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी टॉप लूजर रहे, जिनमें 1 परसेंट तक की गिरावट आई है। इस बीच, निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक इंडेक्स क्रमश: 0.9 परसेंट और 0.25 परसेंट ऊपर ट्रेड करते नजर आए। ब्रॉर्डर मार्केट में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.10 परसेंट और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.10 परसेंट नीचे नजर आया।
ग्लोबल मार्केट का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. नैस्डैक कम्पोजिट में सबसे ज्यादा 1.81 परसेंट की गिरावट आई, इसके बाद एसएंडपी 500 में 1.16 परसेंट की गिरावट आई और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज भी 0.47 परसेंट नीचे रहा। इसका असर आज एशियाई बाजारों पर दिखा. निक्केई खुलते ही 1.53 फीसदी तक लुढ़क गया और टॉपिक्स में भी 0.57 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.36 और स्मॉल-कैप कोसडैक 1.13 परसेंट नीचे रहा। आॅस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एक्स 200 इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.3 परसेंट तक लुढ़क गया।