×

बाजार ने भरी उड़ान... सेंसेक्स 149 अंक चढ़ा, निफ्टी 25800 के ऊपर

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों और लगातार विदेशी निधि निकासी के बीच जल्द ही शुरुआती बढ़त खोकर नकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे।

By: Arvind Mishra

Dec 11, 202512:00 PM

view8

view0

बाजार ने भरी उड़ान... सेंसेक्स 149 अंक चढ़ा, निफ्टी 25800 के ऊपर

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 89.99 पर आ गया।

  • आज बैंकिंग, एनर्जी और आटो शेयर में बढ़त
  • सबसे ज्यादा हलचल रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही
  • कोटक महिंद्रा बैंक ट्रेड में सबसे ज्यादा एक्टिव

मुंबई। स्टार समाचार वेब

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को सकारात्मक शुरुआत की, लेकिन एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों और लगातार विदेशी निधि निकासी के बीच जल्द ही शुरुआती बढ़त खोकर नकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और 149.3 अंक या 0.17 प्रतिशत चढ़कर 84,540.57 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 45.05 अंक बढ़कर 25,803.05 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 89.99 पर आ गया। हालांकि, बिकवाली का दबाव बढ़ने के साथ ही दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अपनी बढ़त खो दी, सेंसेक्स 222.39 अंक या 0.26 प्रतिशत गिरकर 84,168.88 पर और निफ्टी 50.90 अंक गिरकर 25,707.10 पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाइटन, पावरग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और आईटीसी पिछड़ गईं। दूसरी ओर, इटरनल, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ कमाने वालों में शामिल थे।

फेड के फैसलों से वॉल स्ट्रीट में तेजी

फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर की बैठक में फेडरल फंड दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 3.5-3.75 प्रतिशत की सीमा में लाने के बाद वॉल स्ट्रीट में रात भर के कारोबार में तेजी देखी गई। हालांकि, नीति निर्माताओं ने सितंबर से संघीय निधि दर के लिए अपने अनुमानों को अपरिवर्तित रखा है, जो 2026 में केवल 25 आधार अंकों की एक कटौती का संकेत देता है।

ब्रेंट क्रूड का भाव 62.23 डॉलर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 62.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,651.06 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,752.31 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।  

ग्लोबल बाजार मिला-जुला

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 फीसदी गिरकर 50,308 पर और कोरिया का कोस्पी 0.63 फीसदी गिरकर 4,109 पर कारोबार कर रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.12 ्रप्रतिशत बढ़कर 25,571 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36 प्रतिशत गिरकर 3,886 पर कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका का डाउ जोन्स 1.05 फीसदी बढ़कर 48,057 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.33 प्रतिशत और एसएंडपी 500 0.67 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

टॉप गेनर्स और लूजर्स की सूची

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय टॉप गेनर टाटा स्टील, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में मुख्य रूप से पिछड़ने वाले शेयरों में टाइटन, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, इंडिगो और भारती एयरटेल शामिल रहे। शुरुआती कारोबार में जिन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हलचल दिखी, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, आईटीसी, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे, जो सुबह के ट्रेड में सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आए।

COMMENTS (0)

RELATED POST

SBI FD नई ब्याज दरें 15 दिसंबर से लागू: 'अमृत वृष्टि' समेत 2-3 साल की FD पर 5 BPS की कटौती

SBI FD नई ब्याज दरें 15 दिसंबर से लागू: 'अमृत वृष्टि' समेत 2-3 साल की FD पर 5 BPS की कटौती

Description SBI ने 2 साल से 3 साल तक की FD और स्पेशल स्कीम 'अमृत वृष्टि' पर ब्याज दरों में 5 bps की कटौती की है, जो 15 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगी। जानें सामान्य और सीनियर सिटीजन के लिए नई दरें।

Loading...

Dec 13, 20255:06 PM

ICICI Prudential AMC IPO: ₹278 GMP के साथ 19 दिसंबर को लिस्टिंग, जानें प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

ICICI Prudential AMC IPO: ₹278 GMP के साथ 19 दिसंबर को लिस्टिंग, जानें प्राइस बैंड और सब्सक्रिप्शन

ICICI प्रूडेंशियल AMC का ₹10,602 करोड़ का IPO 16 दिसंबर को बंद होगा। पहले दिन 0.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि ग्रे मार्केट में ₹278 का GMP चल रहा है, जो लिस्टिंग पर तगड़े मुनाफे का संकेत है।

Loading...

Dec 13, 20254:50 PM

अमेरिका का ठेंगा. रूसी तेल का भारत बना चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा खरीदार

अमेरिका का ठेंगा. रूसी तेल का भारत बना चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा खरीदार

CREA रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में भारत का रूसी तेल आयात 2.6 अरब यूरो के साथ रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँचा। चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। सरकारी रिफाइनरियों ने 22% वृद्धि दर्ज की, जबकि भारत रियायती रूसी तेल को रिफाइन कर पश्चिमी देशों को निर्यात कर रहा है।

Loading...

Dec 12, 20256:18 PM

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की खबर के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 90.48 पर लुढ़का

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की खबर के बाद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 90.48 पर लुढ़का

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की मार्च 2026 तक होने की संभावना पर भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 54 पैसे गिरकर 90.48 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। आयातकों की मजबूत मांग, मेक्सिको टैरिफ और FII बिकवाली ने रुपये पर दबाव डाला।

Loading...

Dec 11, 20253:43 PM

IndiGo ₹10,000 वाउचर: कैंसिल फ्लाइट्स से प्रभावित यात्रियों को मिला अतिरिक्त मुआवजा

IndiGo ₹10,000 वाउचर: कैंसिल फ्लाइट्स से प्रभावित यात्रियों को मिला अतिरिक्त मुआवजा

IndiGo ने दिसंबर की शुरुआत में फ्लाइट्स कैंसिल होने से प्रभावित यात्रियों को ₹10,000 तक के ट्रैवल वाउचर देने की घोषणा की है। यह वाउचर नियामक मुआवजे से अलग है। जानें एयरलाइन के राहत पैकेज और रिफंड की स्थिति

Loading...

Dec 11, 20253:24 PM