×

मंत्री जी! हमें न्याय चाहिए... मैंने पांच हजार घूस नहीं दी तो हाउसिंग बोर्ड ने नहीं की मेरी जमीन की रजिस्ट्री

दमोह शहर के तहसील मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार से दमोह के मीसाबंदी संतोष भारती ने सम्मान लेने से मना कर दिया और वह वापस चले गए। मंत्री के साथ मौजूद कलेक्टर ने भी भारती को काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।

By: Arvind Mishra

Aug 16, 20253:08 PM

view16

view0

मंत्री जी! हमें न्याय चाहिए... मैंने पांच हजार घूस नहीं दी तो हाउसिंग बोर्ड ने नहीं की मेरी जमीन की रजिस्ट्री

मंत्री इंदर सिंह परमार से बात करते दमोह के मीसाबंदी संतोष भारती।

  • दमोह में मीसाबंदी ने प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार से सम्मान कराने से किया इंकार

  • मीसाबंदी संतोष भारती ने सम्मान के बदले की न्याय की मांग और मंत्री से की शिकायत

  • 40 साल पुराना जमीन विवाद, मंत्री पर भारती ने साधा निशाना, कहा-सफेद झूठ बोल रहे

  • मध्य प्रदेश में 25 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन मुझे आज भी न्याय नहीं मिल रहा 

    दमोह। स्टार समाचार वेब

दमोह शहर के तहसील मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार से दमोह के मीसाबंदी संतोष भारती ने सम्मान लेने से मना कर दिया और वह वापस चले गए। मंत्री के साथ मौजूद दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी भारती को काफी मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। भारती ने मंत्री परमार को एक आवेदन दिया और अपना गुस्सा भी जाहिर किया और बगैर सम्मान कराए वहां से चले गए। इस मामले में जब मंत्री परमार से संतोष भारती द्वारा सम्मान न कराने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया और उसके बाद चुप्पी साध ली। दूसरी ओर भारती से सम्मान न करवाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा वह सम्मान के नहीं न्याय के भूखे हैं। मीसाबंदी संतोष भारती ने कहा कि मैं वहां सम्मान लेने के लिए नहीं गया था। मैंने कभी किसी मंच पर जाकर सम्मान नहीं लिया। आज मेरे जाने का मकसद ज्ञापन देने जाना था, न्याय पाने गया था। मैं देश का पहला इकलौता ऐसा व्यक्ति हूं जो तीन बार मीसाबंदी रहकर जेल गया।

मुझे आज भी न्याय नहीं मिल रहा

संतोष भारती ने कहा कि 40 साल पहले मैंने हाउसिंग बोर्ड से जमीन खरीदी थी। मैंने पांच हजार की रिश्वत अधिकारी को नहीं दी तो आज तक उसकी रजिस्ट्री हाउसिंग बोर्ड नहीं कर रहा। मैं मध्य प्रदेश शासन से और हाई कोर्ट से केस जीता उसके बाद भी मेरी रजिस्ट्री नहीं हो रही। पहले कांग्रेस का शासन था तो लोग शासन बदलने की बात करते थे। अब 25 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन मुझे आज भी न्याय नहीं मिल रहा है।

भारती ने कहा- मैं सम्मान का भूखा नहीं हूं

संतोष भारती ने कहा कि मैं सम्मान का भूखा नहीं हूं। राजनीति कोई धंधा नहीं है। हमारे पास रोजगार, शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं होनी चाहिए नहीं तो यह सम्मान का मतलब पाखंड है। हम मूल्यों की राजनीति करते हैं। मंत्री की चुप्पी पर भारती ने कहा कि मैंने उनसे बात की थी और मैंने उन्हें ज्ञापन दिया। यदि वह कह रहे हैं कि मुझे कोई ज्ञापन नहीं दिया तो वह सफेद झूठ बोल रहे हैं।  

संतोष भारती ने अपने ज्ञापन में यह लिखा

आज 15 अगस्त को मीसाबंदियों को यह जो मान सम्मान देने का प्रसंग चल रहा है उससे मैं अपने आपको पृथक कर रहा हूं। कारण मैं इस भारत देश का इकलौता व्यक्त्ति जो एक नहीं बल्कि तीन बार का मीसाबंदी हूं। सबसे पहले 1973 में पुलिस विद्रोह भड़काकर राज्य सत्ता को पलटने के आरोप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के साथ। दूसरी बार 1974 में आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन की ओर से रेल हड़ताल के आव्हान करने पर और तीसरी बार 1975 में आपातकाल के दौरान साथी जार्ज फर्नांडिस सहित करीब 6 माह संपूर्ण देश में जनजागरण अभियान में सक्रिय रहने के बाद गिरफ्तारी कर गुनाहखाने में एकांत में रखा गया। मान्यवर मुझे यह मान सम्मान नहीं बल्कि सच्चे न्याय की दरकार है। यह सम्मान किस काम का जबकि पिछले करीब 40 सालों से लगातार जिस न्याय के लिए मैं दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

मध्यप्रदेश... गुना में ट्रक ने मारी टक्कर... कार सवार तीन युवकों की मौत

2

0

मध्यप्रदेश... गुना में ट्रक ने मारी टक्कर... कार सवार तीन युवकों की मौत

मध्य प्रदेश के गुना जिले में आरोन मार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। इसमें से दो की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है। मृतकों के नाम आकाश चौरसिया, नमोनारायण मीणा और मनीष बताए गए हैं।

Loading...

Nov 20, 20252:51 PM

मध्यप्रदेश... नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों को मिलेगा आवासीय पट्टा

2

0

मध्यप्रदेश... नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों को मिलेगा आवासीय पट्टा

राज्य सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले भूमिहीन और आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टाधिकार प्रदान करने के लिए आज से व्यापक अभियान शुरू किया है। आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग संकेत भोंडवे ने बताया कि यह अभियान 13 दिसंबर-2025 तक चलेगा।

Loading...

Nov 20, 20252:35 PM

मध्यप्रदेश पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य

3

0

मध्यप्रदेश पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य

प्रदेश में पर्यटन यात्रा अब और तेज और सुविधाजनक होने जा रही है। प्रदेश में पहली बार एक ऐसी टूरिज्म हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है, जिसके जरिए श्रद्धालु और पर्यटक प्रमुख धार्मिक, प्राकृतिक व वन्यजीव पर्यटन स्थलों तक मिनटों में पहुंच सकेंगे। पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा का नियमित संचालन गुरुवार शुरू से हो गया है।

Loading...

Nov 20, 20252:13 PM

मध्यप्रदेश...  66 केवी लाइन बिछाने पर भूमि स्वामियों को मिलने वाले मुआवजे में इजाफा

2

0

मध्यप्रदेश... 66 केवी लाइन बिछाने पर भूमि स्वामियों को मिलने वाले मुआवजे में इजाफा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 66 केवी या उससे अधिक क्षमता के विद्युत टॉवर लगाने और विद्युत पारेषण के लिए टॉवर लाइन बिछाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली भूमि के प्रतिपूर्ति के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं।

Loading...

Nov 20, 20251:53 PM

मध्य प्रदेश के न्यायिक अधिकारी अब 61 साल में होंगे रिटायर

2

0

मध्य प्रदेश के न्यायिक अधिकारी अब 61 साल में होंगे रिटायर

सुप्रीम कोर्ट ने आज मध्य प्रदेश के न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 61 साल कर दी। सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस प्रसन्ना बी वराले और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने अंतरिम आदेश में तेलंगाना हाईकोर्ट के इसी तरह के फैसले का जिक्र किया।

Loading...

Nov 20, 20251:40 PM