स्टार सुबह में आपका स्वागत है। आज 13 अगस्त के सफरनामे बात मोदी सरकार के फैसलों की... जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की.. हवा में हडकंप की और पदोन्नति को लेकर कब होगी अदालत में सुनवाई की।
By: Ajay Tiwari
Aug 13, 20259:33 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह में आपका स्वागत है। आज 13 अगस्त के सफरनामे बात मोदी सरकार के फैसलों की... जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की.. हवा में हडकंप की और पदोन्नति को लेकर कब होगी अदालत में सुनवाई की।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में तीन बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट ने कुल 18,541 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी, जिनमें सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयां, लखनऊ मेट्रो का विस्तार और एक बड़ी जल विद्युत परियोजना शामिल है। विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की कैश कांड केस में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनके खिलाफ लोकसभा में अध्यक्ष ने महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि प्रस्ताव पर 146 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के नेता शामिल है। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. चेन्नई में एक कार्गो विमान के इंजन में अचानक आग गई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया। विमान के उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ये विमान मलेशिया के कुलालुंपुर शहर से आ रहा था। लैंडिंग के दौरान कार्गो विमान के चौथे इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों पर फैसला सुनाया, जिस पर दूसरे दिन आज मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा-बेजुबान जानवर कभी कोई समस्या नहीं हो सकते हैं, जिन्हें मिटा दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला पीछे ले जाने वाला कदम है। विस्तार से पढ़िए...
जबलपुर. मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति से जुड़े नियमों के मामले में 14 अगस्त को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान राज्य सरकार कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगी। पिछली सुनवाई में सरकार अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पाई थी और कोर्ट से समय मांगा था। विस्तार से पढ़िए..
चलते-चलते...
जीवन में विश्वास स्वयं पर करो और स्वयं की सुनो... दूसरों से धोखे ही मिलते हैं।