देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग लग गई। यहां एक कमरे सो रहे पति-पत्नी और मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, 38 वर्षीय नीलम और 10 वर्षीय जान्ह वी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
By: Arvind Mishra
Jan 06, 202611:10 AM
दिल्ली। स्टार समाचार वेब
देश की राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में भीषण आग लग गई। यहां एक कमरे सो रहे पति-पत्नी और मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें रात को 2:39 पर डीएमआरसी क्वार्टर के घरेलू सामान में आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद छह गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया था। आग पांचवें फ्लोर पर लगी थी। इस आग में जब दमकल की टीम अंदर पहुंची तो वहां पर तीन लोगों के शव जले हुए मिले। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, 38 वर्षीय नीलम और 10 वर्षीय जान्ह वी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

सुबह आग पर पाया काबू
सुबह 06:40 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग एक कमरे में घरेलू सामान में लगी थी, जिससे कमरे में तीन जली हुई लाशें मिलीं। आग बुझाने के दौरान एक फायरकर्मी राकेश के हाथ में चोट लग गई, उसे अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचाल के बाद छुट्टी दे दी गई।