सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक मेलिसा ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए। जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि हैती में तीस लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। क्यूबा में भी मकान ढह गए, अस्पताल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और तूफान के चलते देश का पहले से गंभीर आर्थिक संकट और बढ़ सकता है।

By: Sandeep malviya

Oct 30, 20256:04 PM

view1

view0

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

सैंटियागो डी क्यूबा। सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक 'मेलिसा' ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है। इस तूफान के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों घरों की छतें उड़ गईं, बिजली के खंभे गिर गए और जगह-जगह पानी से भरा मलबा दिखाई दे रहा है।

जमैका के सेंट एलिजाबेथ जिले के सांता क्रूज इलाके में भूस्खलन के कारण मुख्य सड़कें बंद हो गईं। गलियां कीचड़ के गड्ढों में बदल गईं। लोग घरों से पानी निकालने की कोशिश करते दिखे। तूफान की तेज रफ्तार के कारण एक हाई स्कूल की छत भी उड़ गई। इस स्कूल का इस्तेमाल राहत शिविर के रूप में किया जा रहा था। वहीं स्थानीय निवासी जेनिफर स्मॉल ने कहा, मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा। अभी तक नुकसान का पूरा अनुमान नहीं लगाया जा सका है, क्योंकि कई इलाकों में बिजली और संचार व्यवस्था ठप है। जमैका की शिक्षा मंत्री डाना मॉरिस डिक्सन ने कहा, फिलहाल हम निश्चित रूप से कुछ नहीं कह सकते। 

'मेलिसा' ने मंगलवार को जमैका में पांचवीं श्रेणी के तूफान के रूप में दस्तक दी थी, जिसकी हवाओं की रफ्तार 295 किलोमीटर प्रति घंटा थी। यह अटलांटिक महासागर के इतिहास के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक रहा है। बाद में यह क्यूबा की ओर बढ़ गया, लेकिन इसके असर से आसपास के देश भी प्रभावित हुए।

हैती में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग लापता हैं। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि मृतकों में से 20 और लापता लोगों में से 10 दक्षिणी तटीय कस्बे के हैं, जहां बाढ़ के कारण दर्जनों घर ढह गए। जमैका में भी अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। क्यूबा में बुधवार को कई मकान ढह गए, सड़कें बंद हो गईं और इमारतों की छतें उड़ गईं। सबसे ज्यादा नुकसान दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम इलाकों में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 7.35 लाख लोग अब भी राहत शिविरों में हैं।

सैंटियागो डी क्यूबा के निवासी रेनाल्डो चरॉन (52 वर्षीय) ने कहा, वो रात नर्क जैसी थी। पूरी रात बहुत खौफनाक थी। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अब यह श्रेणी-2 का तूफान बन चुका है और यह अगले कुछ घंटों में बहामास में तेज हवाओं और बाढ़ का कारण बन सकता है।

जमैका में राहत शिविरों में 25 हजार से अधिक लोग

जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। तूफान ने उनके घरों की छतें उड़ा दीं और उन्हें बेघर कर दिया। बिजली मंत्री डिक्सन ने बताया कि 77 फीसदी इलाकों में बिजली नहीं है। जमैका के आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यकारी निदेशक रिचर्ड थॉम्पसन ने बताया कि कुछ जगहों पर संचार पूरी तरह ठप है, जिससे नुकसान का आकलन मुश्किल हो रहा है।  प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने कहा, पुनर्निर्माण में समय लगेगा, लेकिन सरकार पूरी तरह सक्रिय है। राहत सामग्री तैयार की जा रही है और हम सामान्य स्थिति बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, दक्षिण-पश्चिमी तटीय शहर ब्लैक रिवर के मेयर रिचर्ड सोलोमन ने कहा, हम जो देख रहे हैं, उसके मुकाबले 'विनाशकारी' शब्द भी छोटा लगता है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पताल, पुलिस और राहत सेवाएं बाढ़ में डूब गईं और काम नहीं कर पा रही हैं। जमैका के परिवहन मंत्री डैरिल वाज ने कहा कि दो हवाई अड्डे राहत राहत उड़ानों के लिए खोले जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां और कई गैर-सरकारी संगठन राहत सामग्री वितरण के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'तबाही बहुत बड़ी है। हमें एकजुट होकर काम करना होगा ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।' अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि अमेरिका कैरेबियाई देशों में राहत और बचाव के लिए टीमें भेज रहा है। 

हैती में 10 बच्चों समेत 20 की मौत, कई घर पूरी तरह नष्ट

हैती के पेटिट-गोआव कस्बे में तूफान मेलिसा ने 160 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचाया और 80 घर पूरी तरह नष्ट हो गए। यहां मारे गए 20 लोगों में से 10 बच्चे थे। स्थानीय निवासी चार्ली सेंट-विल (30 वर्षीय) ने बताया कि तूफान के बाद सड़कें मलबे में बदल गईं और कई जगहों पर शव बिखरे पड़े थे। लोग अपने लापता बच्चों की तलाश में चीख रहे थे। उन्होंने कहा, लोगों ने सब कुछ खो दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक अस्थिरता के कारण अब लोगों को दवाओं, पानी और खाने की भारी चिंता सता रही है। हमें नहीं पता कि कल या परसों क्या होगा। फिलहाल लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। सेंट-विल ने अपने घर में कुछ बेघर पड़ोसियों को शरण दी है। उन्होंने कहा,  मैं जितना कर सकता हूं कर रहा हूं, लेकिन हालात सबके लिए बेहद कठिन हैं। 

क्यूबा में हालात गंभीर, बढ़ सकता है आर्थिक संकट

सैंटियागो डी क्यूबा में बुधवार को लोग अपने गिरे हुए घरों के मलबे को हटाने में जुटे थे। स्थानीय मछुआरे एलेक्सिस रामोस (54 वर्षीय) ने कहा, जान बच गई, यही सबसे जरूरी है। लेकिन इसे फिर से बनाना बहुत महंगा पड़ेगा। स्थानीय मीडिया ने बताया कि जुआन ब्रूनो जायस अस्पताल को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उसके शीशे बिखरे पड़े हैं, दीवारें गिर चुकी हैं और प्रतीक्षा कक्ष तबाह हो गए हैं।

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियास-कानेल ने एक्स पर लिखा, जैसे ही हालात संभलते हैं, हम पुनर्निर्माण शुरू करेंगे। हम तैयार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान मेलिसा से क्यूबा में पहले से चल रहा आर्थिक संकट और बढ़ सकता है, क्योंकि देश पहले से ही बिजली, ईंधन और खाद्य पदार्थों की कमी से जूझ रहा है।  

COMMENTS (0)

RELATED POST

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

1

0

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक मेलिसा ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए। जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि हैती में तीस लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। क्यूबा में भी मकान ढह गए, अस्पताल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और तूफान के चलते देश का पहले से गंभीर आर्थिक संकट और बढ़ सकता है।

Loading...

Oct 30, 20256:04 PM

युद्ध के बाद से इस्राइल ने वेस्ट बैंक में लगाए करीब 1000 बैरियर

1

0

युद्ध के बाद से इस्राइल ने वेस्ट बैंक में लगाए करीब 1000 बैरियर

हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद इस्राइल ने वेस्ट बैंक के शहरों और कस्बों में करीब एक हजार नए बैरियर खड़े कर दिए हैं, जिससे फलस्तीनियों की आवाजाही और दैनिक जीवन पर असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गेटों की वजह से उनकी जिंदगी ठप पड़ गई है, यात्राएं लंबी हो गई हैं, कारोबार ठहर गया है और कई लोग अब देश छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।  

Loading...

Oct 30, 20256:02 PM

कनाडा से टैरिफ तनाव के बीच कार्नी से हुई ट्रंप की मुलाकात

1

0

कनाडा से टैरिफ तनाव के बीच कार्नी से हुई ट्रंप की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापारिक विवाद के बीच संबंधों में नरमी के संकेत दिए हैं। हाल ही में ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से जुड़े एक 'फर्जी' विज्ञापन को लेकर कनाडा पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। दक्षिण कोरिया में आयोजित एपीईसी शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाका हुई। ट्रंप ने कहा कि उनके साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। 

Loading...

Oct 30, 20256:00 PM

सिंगापुर-भारत की दोस्ती के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न

1

0

सिंगापुर-भारत की दोस्ती के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड इस साल भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 60 वर्ष पूरे होने का जश्न "जस्ट बिटवीन अस फ्रेंड्स" नाम के पर्यटन अभियान के साथ मना रहा है।

Loading...

Oct 30, 20255:42 PM

इस्राइली हमलों में मृतकों का आंकड़ा 81 हुआ

1

0

इस्राइली हमलों में मृतकों का आंकड़ा 81 हुआ

एक इस्राइली अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी गाजा में उनकी सेना पर गोलीबारी की गई थी, जिसमें इस्राइली सैनिक मारे गए थे। इसके बाद नेतन्याहू ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के लिए हमास को कड़ा जवाब देने की बात कही थी।

Loading...

Oct 29, 20255:40 PM