2 जुलाई 2025, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जुलाई माह के तीसरे कारोबारी दिन मिला-जुला रुख देखने को मिला। बाजार ने सुबह जहाँ हरे निशान में शुरुआत की, वहीं दिन चढ़ने के साथ इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा।
By: Star News
Jul 02, 202521 hours ago
स्टार समाचार वेब, बिजनेस डेस्क
2 जुलाई 2025, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जुलाई माह के तीसरे कारोबारी दिन मिला-जुला रुख देखने को मिला। बाजार ने सुबह जहाँ हरे निशान में शुरुआत की, वहीं दिन चढ़ने के साथ इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा।
सुबह के सत्र में, सेंसेक्स लगभग 212.11 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 83,909.40 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी लगभग 63.75 अंक (0.25%) की बढ़त के साथ 25,605.55 अंक पर खुला। यह सकारात्मक शुरुआत वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच हुई, जिसमें एशियाई और अमेरिकी दोनों बाजारों में तेजी देखी जा रही थी।
हालांकि, सुबह 10 बजे तक बाजार में तेजी बरकरार नहीं रह पाई और मामूली बदलाव दर्ज हुए। खबर लिखे जाने तक, सेंसेक्स 12.34 अंक (0.01%) की तेजी के साथ 83,709.63 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 11.8 अंक (0.05%) की गिरावट के साथ 25,530.00 अंक के आसपास बना हुआ था।
आज के कारोबार में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 10 शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट दर्ज की गई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, आईटी इंडेक्स में 1% की बढ़ोतरी दिखी, जबकि मेटल इंडेक्स 0.7% और फार्मा इंडेक्स 0.5% चढ़ा।
इससे पहले, 1 जुलाई, मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली थी। उस दिन शाम को सेंसेक्स 91 अंक चढ़कर 83,697 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 25 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी, जिसके बाद यह 25,542 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट थी, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 में तेजी और 26 में गिरावट दिखी थी।