आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। सुबह 9.26 बजे तक सेंसेक्स 189 अंक या 0.23 परसेंट की गिरावट के साथ 82,772 पर और निफ्टी 40 अंक या 0.16 परसेंट की गिरावट के साथ 25,286 पर कारोबार करता नजर आया।
By: Arvind Mishra
Sep 22, 20251 hour ago
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ खुले। सुबह 9.26 बजे तक सेंसेक्स 189 अंक या 0.23 परसेंट की गिरावट के साथ 82,772 पर और निफ्टी 40 अंक या 0.16 परसेंट की गिरावट के साथ 25,286 पर कारोबार करता नजर आया। सुबह कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 0.40 परसेंट और 0.33 परसेंट की गिरावट के साथ खुले थे, लेकिन बाद में गिरावट कम होती गई। दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी से जुड़े सुधार आज से लागू हो गए हैं। इस बीच शेयर बाजार की दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 82,151.07 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 88.95 अंक गिरकर 25,238.10 पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार बढ़ने के साथ ही यह गिरावट कुछ कम हुई। सेंसेक्स 10 बजे तक अपने पिछले बंद से 100 अंक, जबकि निफ्टी 15 अंक नीचे कारोबार कर रहा था।
सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों के बारे में, तो सबसे तूफानी रफ्तार से गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी पावर का शेयर भागा और 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 167.55 रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा अन्य बढ़त वाले स्टॉक्स में स्मॉलकैप कैटेगरी के स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (15 प्रतिशत), आईआईएल (9 प्रतिशत), बीसीएल इंडिया शेयर (7.56 प्रतिशत), एमएमटीसी शेयर (7.50 प्रतिशत) और नेट वेब शेयर (6 प्रतिशत) की तेजी लेकर ट्रेड कर रहे थे। मिडकैप में पीईएल शेयर (5 प्रतिशत), मुथूट फाइनेंस शेयर (3 प्रतिशत), कोचीन शिपयार्ड शेयर (2.70 प्रतिशत) और यस बैंक शेयर (2.10 प्रतिशत) चढ़कर कारोबार कर रहा था।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, जीएसटी में कटौती का असर शेयर मार्केट में देखने को मिलेगा। हालांकि, एच-1बी वीजा की फीस बढ़ने से बाजार में कुछ सुस्ती देखने को मिल सकती है, जो कि बाद में स्थिर हो सकती है। इसका असर भारतीय आईटी कंपनियों के बिजनेस मॉडल पर सीधा पड़ेगा। आईटी सेक्टर नकारात्मक खबर से प्रभावित होगा जबकि घरेलू खपत आधारित कंपनियां जीएसटी दरों में कटौती से सकारात्मक मूव दिखा सकती हैं।
सबसे ज्यादा दबाव आईटी कंपनियों पर रहा। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 2.26 प्रतिशत से 3.88 फीसदी तक टूटे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क को एक लाख डॉलर प्रति कर्मी करने के फैसले ने आईटी सेक्टर की चिंताओं को बढ़ा दिया है।
दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग लाल निशान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत बढ़कर 67.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।