राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सबसे कारगर उपाय जागरूकता है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि टीबी जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बनें और टीबी उन्मूलन में सक्रिय सहभागिता करें।
By: Arvind Mishra
Nov 03, 20253:30 PM

भोपाल। स्टार समाचार वेब
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए सबसे कारगर उपाय जागरूकता है। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि टीबी जागरूकता कार्यक्रमों का हिस्सा बनें और टीबी उन्मूलन में सक्रिय सहभागिता करें। पीएम नरेन्द्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबके प्रयास से टीबी मुक्त भारत अभियान सफल होगा। देश और प्रदेश टीबी मुक्त बनेगा। राज्यपाल मध्यप्रदेश टीबी एसोसिएशन के 76वें टीबी सील अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार का वितरण किया। साथ ही नि:क्षय मित्रों, चिकित्सकों, दानदाताओं और समाज सेवी संस्थाओं का सम्मान किया।
राज्यपाल ने अम जन से आह्वान किया कि योग्यता और क्षमता से टीबी रोगियों की मदद करें। मानवता की सेवा में ही जीवन की सार्थकता है। पीड़ित और जरूरतमंद की मदद पुण्य का महान कार्य है। इससे ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने टीबी उन्मूलन के एकजुट और एकमत विश्वास को व्यक्त करने आयोजन की थीम-हां, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं, की सराहना की। टीबी उन्मूलन के सतत प्रयासों के लिए टीबी एसोसिएशन से संबद्ध समर्पित पदाधिकारियों, संबंधित विभागों और समाज सेवी संस्थाओं को बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि टीबी संक्रामक रोग है। इस रोग को समझना जरूरी है। सही समय पर सही और नियमित उपचार से रोग को खत्म किया जा सकता है। टीबी मरीज समय पर दवाइयां लें। दवाई का कोर्स पूरा भी करें। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। भोजन में मोटे अनाज आदि पौष्टिक आहार को शामिल करें। भरपूर पानी पीयें नींद लें और नियमित व्यायाम करें।
यह भी पढ़िए...