नवीन न्यायालय परिसर से 200 मीटर दूरी पर बिक रही अवैध शराब
By: Gulab rohit
Nov 10, 202510:34 PM
गंजबासौदा। रजोदा गांव में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। यह जगह नवीन न्यायालय परिसर और प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय से सिर्फ दो सौ मीटर दूर है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब कंपनी से जुड़े कुछ लोग लंबे समय से गांव में शराब बेच रहे हैं। इससे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। कोर्ट आने-जाने वाले लोग भी परेशान हैं।
सबसे बड़ी चिंता यह है कि शिकायत करने वालों को धमकाया जा रहा है। इससे कोई खुलकर बोल नहीं पा रहा। जानकारी के अनुसार, हर शाम शराब ठेकेदार गाड़ी से गांव में शराब की पेटियां पहुंचाई जाती हैं। रात में वहीं से काउंटर कलेक्शन होता है। गांव के मुख्य मार्ग पर 8+10 फीट की एक दुकान बनाई गई है। यह दुकान अब शराब भंडारण केंद्र बन चुकी हैं। यहीं से मजदूरों को खुलेआम शराब दी जा रही है।
चेतावनी... कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे
लोगों और सामाजिक संगठनों ने इसे जनविरोधी और समाज को बर्बाद करने वाला बताया है। उन्होंने कलेक्टर, एसडीएम और पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि रजोदा में चल रहे इस शराब केंद्र पर तुरंत छापा मारा जाए और सख्त कार्रवाई हो। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे। गांव के लोगों ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि वे अपने गांव को इस शराब के जहर से मुक्त कराएंगे।
घरों में झगड़े, हिंसा और आर्थिक संकट बढ़ा
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूर हैं। दिनभर की मेहनत के बाद शराब पीने से घरों में झगड़े, हिंसा और आर्थिक संकट बढ़ गया है। महिलाएं रोज अपमान और क्लेश झेल रही हैं। कई परिवारों को शराब की लत के कारण मकान और खेत तक बेचना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी देहात पुलिस की मुखबिरी व्यवस्था फेल हो चुकी है।