उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह हाईवे पर तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही मेरठ नंबर की ब्रेजा कार की रफ्तार ज्यादा थी।
By: Arvind Mishra
Dec 07, 202511:13 AM
हापुड़। स्टार समाचार वेब
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह हाईवे पर तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही मेरठ नंबर की ब्रेजा कार की रफ्तार ज्यादा थी। चालक उसको नियंत्रित नहीं कर सका। ऐसे में ब्रेजा कार डिवाइडर को कूदकर शिवा होटल के सामने दिल्ली की ओर जा रही लेन में नोएडा नंबर की स्कार्पियो से जाकर टकरा गई। इससे ब्रेजा कार में पांच लोग शाकिब पुत्र इस्तकार, गुलजार पुत्र मंसूर, मुजीब पुत्र फुरकान, मौज्जम पुत्र मुकम्मल निवासीगढ़ सोलन थाना प्रतापपुर जिला मेरठ तथा इकरार पुत्र इमरान निवासी लिसाड़ी गेट सवार थे।
घायलों को रेफर किया मेरठ
सभी घायलों को देव नंदिनी अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान मेरठ के रहने वाले दो लोगों शाकिब और मौज्जम की मौत हो गई। अन्य घायलों की हालत गंभीर देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। स्कार्पियो में सवार एक निजी वाहन से अपने स्वजन के साथ अस्पताल ले जाए गए हैं।
यह भी पढ़ें...