नर्मदापुरम में थाने में बाल पकड़कर मुक्के बरसाए; सरपंच को हत्या की दी थी धमकी
By: Gulab rohit
Nov 03, 202511:04 PM
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के माखन नगर थाने से टीआई मदन पवार का एक वीडियो सोमवार को सामने आया है, जिसमें वह थाने के अंदर दो लोगों की हथेलियों और तलुओं पर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है।
वीडियो में दिख रहा है कि टीआई एक आरोपी को जमीन पर बिठाकर उसके पैर पर जूता रखकर उसके तलुओं पर बेल्ट से लगातार प्रहार कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में वह आरोपी के बाल पकड़कर बेल्ट और मुक्कों से भी मारते दिख रहे।
जानकारी के अनुसार, पिटाई झेल रहे दो आरोपियों में से एक समीर खान उर्फ पिद्दा विकलांग है। सूत्रों के मुताबिक, थाने में मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने यह वीडियो छिपकर बनाया था।
माफीनामा वीडियो पर उठे सवाल
पिटाई के वीडियो के अलावा एक तीसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति दोनों आरोपियों से कैमरे पर यह कहते हुए माफी मंगवा रहा है, “जीतू भैया, गोलू भैया, आज के बाद आपसे कोई बात नहीं करूंगा।”
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह 'माफीनामा' वीडियो टीआई ने दूसरे पक्ष के लोगों के सामने बनवाया। पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उनकी कार्यप्रणाली की निष्पक्षता और कानूनी प्रक्रिया के पालन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
टीआई बोले- बदमाशों को समझाने के लिए की सख्ती
वीडियो वायरल होने के बाद टीआई मदन पवार ने अपनी कार्रवाई का बचाव किया। टीआई ने कहा कि समीर खान उर्फ पिद्दा और विष्णु कहार शातिर अपराधी हैं। इनके खिलाफ मारपीट, झगड़े और अवैध आयुध अधिनियम जैसे 13 से अधिक केस दर्ज हैं।
टीआई के मुताबिक, इन आरोपियों ने राजोन गांव के सरपंच को हत्या की धमकी दी थी और एक अन्य व्यक्ति जीतू कीर के घर पर हमला करने की कोशिश की थी।
टीआई ने दावा किया, "दोनों की इस तरह की हरकतों से समुदाय विशेष, हिंदू-मुस्लिम झगड़े की आशंका पैदा हो जाती। इसलिए थाने लाकर थोड़ी सख्ती बरतते हुए तीन, चार थप्पड़, बेल्ट मारे। किसी ने वीडियो बना लिया था।"