×

चेतावनी...110 किमी तक गति से आंध्र की ओर बढ़ रहा तूफान ‘मोंथा’

चक्रवाती तूफान मोंथा के आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ने के कारण आज मंगलवार को मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास टकराने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। पूरा तटीय क्षेत्र हाई अलर्ट पर है। इधर, दावा किया जा रहा है कि मोंथा रात तक आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा।

By: Arvind Mishra

Oct 28, 20259:57 AM

view5

view0

चेतावनी...110 किमी तक गति से आंध्र की ओर बढ़ रहा तूफान ‘मोंथा’

आंध्र की ओर बढ़ रहा चक्रवाती तूफान मोंथा।

  • राज्य में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी, कई ट्रेनें रद्द

  • पुलिस के साथ एनडीआरएफ की 22 टीमें तैनात

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

चक्रवाती तूफान मोंथा के आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ने के कारण आज मंगलवार को मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास टकराने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। पूरा तटीय क्षेत्र हाई अलर्ट पर है। इधर, दावा किया जा रहा है कि मोंथा रात तक आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। इस दौरान 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

समुद्री लहरें उठेंगी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात मोंथा के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने के साथ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक तटीय इलाकों में 2 से 4.7 मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं। शाम 5:30 बजे से रात 11:30 बजे तक छह घंटे तक ये ऊंची लहरें रहेंगी। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक तट से सटे इलाकों में 2 से 4.7 मीटर ऊंची लहरें आने का अनुमान है।

लोगों को निकाला जा रहा

चक्रवाती तूफान मोंथा के अलर्ट के बीच आंध्र तट पर बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने संभावित प्रभावित होने वाले सभी राज्यों में नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फॉर्स की 22 टीमें तैनात की हैं।

अलर्ट मोड में प्रशासन

प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली है। जरूरी सामान, तेल-गैस के भंडार भर लिए हैं। साफ पेयजल की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की गई है। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीमें तैनात हैं। 24७7 कंट्रोल रूम और 74 राहत केंद्र तैयार किए गए हैं। मोबाइल टावरों पर जनरेटर लगाकर कम्युनिकेशन एक्टिव रखा गया है। जनता से सतर्क रहने की अपील की जा रही है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

उड़ाने भी रहेंगी प्रभावित

आंध्र प्रदेश में मोंथा के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने विजाग, विजयवाड़ा और राजमुंदरी के यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने बताया कि भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से इन शहरों से आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

पीएम ने नायडू से फोन पर की बात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय स्थित रियल टाइम गवर्नेंस सोसाइटी सेंटर से स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें राज्य को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। चेंगलपट्टू और कडलूर जिलों में लगातार बारिश और निचले इलाकों में जलभराव को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

ओडिशा में रेड अलर्ट

ओडिशा सरकार संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। आठ दक्षिणी जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। चक्रवात के मार्ग बदलने की स्थिति में सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

जज साहब! कुत्ते हटे तो चूहे बढ़ जाएंगे... सुप्रीम टिप्पणी-बिल्लियां पाल लो

जज साहब! कुत्ते हटे तो चूहे बढ़ जाएंगे... सुप्रीम टिप्पणी-बिल्लियां पाल लो

हमें बताएं कि आप हॉस्पिटल के गलियारों में कितने कुत्ते घूमते हुए देखना चाहते हैं। वकील सीयू सिंह ने कहा- भारी संख्या में आवारा कुत्तों को एक ही शेल्टर में रखने से कई बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में कुत्तों के लिए 91,800 नए शेल्टर बनाए जाने चाहिए।

Loading...

Jan 08, 20261:26 PM

कोलकाता... आई-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा...  मौके पर पहुंचीं सीएम 

कोलकाता... आई-पैक कार्यालय पर ईडी का छापा...  मौके पर पहुंचीं सीएम 

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए राजनीतिक और चुनावी प्रबंधन का काम कर रही आई-पैक के कोलकाता के साल्टलेक सेक्टर-5 स्थित कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इसके साथ ही कंपनी के मालिक प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट कार्यालय पर भी ईडी की टीम आज ही सुबह से छापेमारी कर रही है।

Loading...

Jan 08, 202612:53 PM

तेलंगाना... सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत... कार हो गई चकनाचूर

तेलंगाना... सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत... कार हो गई चकनाचूर

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला इलाके में बीती देर रात एक तेज रफ्तार फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। हादसे में एक छात्रा घायल है, जिसकी हालत गंभीर है। मृतकों के शव चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिए गए हैं।

Loading...

Jan 08, 202612:29 PM

ईडी ने कसा शिकंजा... जेपी ग्रुप की 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

ईडी ने कसा शिकंजा... जेपी ग्रुप की 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

ईडी ने जेपी ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी के दिल्ली जोनल आफिस से जारी बयान में बताया कि जेपी ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत लगभग 400 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर अटैच किया गया है।

Loading...

Jan 08, 202612:04 PM

प्रयागराज... सनातन धर्म को समझने आई इटली लुक्रेजिया ने कहा-जय श्रीराम

प्रयागराज... सनातन धर्म को समझने आई इटली लुक्रेजिया ने कहा-जय श्रीराम

संगम की पावन रेती...चारों ओर साधु-संतों के शिविर, धूप-अगरबत्ती की खुशबू और श्रद्धा से भरी आवाजें...माघ मेले की इसी आध्यात्मिक हवा में एक अलग तस्वीर देखने को मिली। इटली से आई एक युवती अपने पिता के साथ भारतीय संतों के सानिध्य में बैठी दिखाई दी।

Loading...

Jan 08, 202611:45 AM