बिग बॉस 19' के घर से इस हफ्ते बसीर अली और नेहल चुड़ासमा को सीधे-सीधे बाहर कर दिया गया है। वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई और तान्या के साथ दोस्ती में धोखा देने के लिए नीलम को जमकर फटकार लगाई।
By: Ajay Tiwari
Oct 25, 20258:07 PM
मुंबई. स्टार समाचार। एंटरटेंमेंट डेस्क
'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस बार एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर कर दिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि घर से बाहर होने वाले ये दोनों कंटेस्टेंट्स—बसीर अली और नेहल चुड़ासमा—बीते कुछ दिनों से घर में सिर्फ एक-दूसरे के साथ ही दिखाई दे रहे थे।
'बिग बॉस तक' की एक्स पोस्ट के मुताबिक, मेकर्स ने इस बार कोई सीक्रेट रूम या बड़ा ट्विस्ट नहीं रखा है। दोनों को सीधे-सीधे शो से बाहर कर दिया गया है, जिससे उनका सफर बिग बॉस के घर में समाप्त हो गया है।
एलिमिनेशन के अलावा, वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घर के अंदर की राजनीति और दोस्ती पर घरवालों की जमकर क्लास लगाई।
यह पूरा मामला तान्या और उनकी दोस्त नीलम से जुड़ा था। इमोशनल हुईं तान्या ने शहबाज से बात करते हुए बताया था कि जब उनका कुनिका से झगड़ा हुआ, तो नीलम हमेशा उनके खिलाफ बातें करती थीं।
इसी मुद्दे को उठाते हुए सलमान खान ने नीलम की कड़ी आलोचना की। सलमान ने नीलम से कहा, "तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वह तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, लेकिन तुमने हमेशा उसके बारे में बातें कीं।"
सलमान ने इस बात पर भी जोर दिया कि नीलम सिर्फ तान्या की वजह से ही नहीं दिखती हैं, और यह बात तान्या पर भी लागू होती है। यही संतुलन अशनूर और अभिषेक जैसे कंटेस्टेंट्स के बीच भी देखा जाता है। सलमान के इन शब्दों से तान्या एक बार फिर भावुक हो गईं, जबकि दर्शकों ने दोस्ती के लिए सलमान खान के इस कड़े समर्थन को काफी सराहा।