साल के आखिरी महीने दिसंबर 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त कब-कब हैं? जानें विवाह की सही तिथियां, शुभ योग और गुरु/शुक्र अस्त की स्थिति।
By: Ajay Tiwari
Nov 20, 20253:26 PM
धर्म डेस्क. स्टार समाचार वेब
साल का अंतिम महीना, दिसंबर 2025, उन जोड़ों के लिए बेहद खास है जो नए वर्ष की शुरुआत से पहले शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं। हालांकि, इस माह विवाह के शुभ मुहूर्त सीमित हैं, लेकिन जो तिथियाँ उपलब्ध हैं वे अत्यंत शुभ फलदायी मानी जा रही हैं। ज्योतिषीय पंचांग के अनुसार, दिसंबर में विवाह के लिए मुख्य रूप से केवल 7 शुभ मुहूर्त उपलब्ध रहेंगे। दरअसल, वर्ष 2025 के अंत में गुरु और शुक्र तारा अस्त नहीं हो रहे हैं, इसलिए विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए तिथियाँ प्राप्त हैं, लेकिन कुछ ज्योतिषीय पंचक और भद्रा जैसे कारणों से कुछ दिन वर्जित रहेंगे।
हिंदू पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार, दिसंबर 2025 में विवाह के लिए उपलब्ध शुभ तिथियाँ निम्नलिखित हैं:
दिसंबर 2025: 1, 3, 5, 8, 9, 11 और 15 तारीख
इन तिथियों पर विवाह कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न किए जा सकते हैं, बशर्ते स्थानीय पंचांग के अनुसार सूक्ष्म मुहूर्त का चयन किया जाए। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि 15 दिसंबर 2025 को सूर्य का धनु राशि में प्रवेश होगा, जिसके साथ ही खरमास या मलमास की शुरुआत हो जाएगी। खरमास लगने के बाद एक माह के लिए विवाह सहित सभी बड़े मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं। इसलिए, 15 दिसंबर के बाद विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं होगा और अगले मुहूर्त जनवरी 2026 के मध्य में खरमास समाप्त होने के बाद ही शुरू होंगे। ऐसे में, जो भी विवाह इस महीने में करना चाहते हैं, उन्हें 15 दिसंबर से पहले की उपलब्ध तिथियों का चयन करना होगा।