धनतेरस के साथ दीपोत्सव का आगाज हो गया है। राजधानी भोपाल के बाजारों में धनतेरस की शुभ खरीदी की रौनक है। प्रमुख बाजार - पुराना भोपाल, न्यू मार्केट, चौक बाजार, 10 नंबर मार्केट और बैरागढ़ - सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हैं।
By: Ajay Tiwari
Oct 18, 20253 hours ago
भोपाल . स्टार समाचार वेब
धनतेरस के साथ दीपोत्सव का आगाज हो गया है। राजधानी भोपाल के बाजारों में धनतेरस की शुभ खरीदी की रौनक है। प्रमुख बाजार - पुराना भोपाल, न्यू मार्केट, चौक बाजार, 10 नंबर मार्केट और बैरागढ़ - सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ से गुलजार हैं। पारंपरिक शुभ खरीदारी की परंपरा को निभाते हुए लोग सोना-चांदी के आभूषणों और बर्तनों की दुकानों पर उमड़ पड़े हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में भी बंपर बुकिंग और बिक्री देखने को मिल रही है। शहर के बाजारों में इस धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार होने की उम्मीद है।
सराफा बाजार में कीमतों में उछाल के बाद भी रही रौनक।
धनतेसर पर शुभ खरीदी करती युवती।
बाजारों में खरीदी के लिए भीड़ उमड़ी.
भाजपा कार्यालय में धनतेरस पर पूजा अर्चना की गई। स्टार समाचार