छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक विद्यार्थी के तहत अपार आईडी यानी स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री आईडी वाले विद्यार्थियों को अब हवाई टिकट पर भारी छूट की सुविधा देने जा रही। विद्यार्थी अपार आईडी दिखाकर हवाई यात्रा में छूट पा सकेंगे।
By: Arvind Mishra
Oct 17, 202513 hours ago
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार एक राष्ट्र-एक विद्यार्थी के तहत अपार आईडी यानी स्वचालित स्थायी शैक्षणिक खाता रजिस्ट्री आईडी वाले विद्यार्थियों को अब हवाई टिकट पर भारी छूट की सुविधा देने जा रही। विद्यार्थी अपार आईडी दिखाकर हवाई यात्रा में छूट पा सकेंगे। देशभर में 31.56 करोड़ विद्यार्थियों की अपार आईडी बन चुकी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत अपार आईडी योजना शुरू की है। इसमें स्कूल, उच्च शिक्षा, कौशल विकास के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। विद्यार्थी अपार आईडी का उपयोग एअर इंडिया की ओर से दी जाने वाली विशेष रियायतों का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं। मंत्रालय की पहल का मकसद छात्र-छात्राओं की सहमति से यात्रा को सुलभ व किफायती बनाना है। अपार आईडी विद्यार्थियों के लिए 12 अंकों की विशिष्ट डिजिटल पहचान है। इसे आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री के रूप में जाना जाता है।
यह छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे-मार्कशीट, सर्टिफिकेट, स्कॉलरशिप और अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप से संग्रहीत करने के लिए है। यह डिजिलॉकर से जुड़ी होती है और विद्यार्थियों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुरक्षित रखती है, जो किसी भी समय आसानी से देखे जा सकते हैं।