भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र में दिवाली से एक दिन पहले पुलिस ने बिना लाइसेंस वाले फुटपाथ दुकानदारों के पटाखे जब्त किए। नाराज व्यापारियों और पार्षदों ने थाने के बाहर 'पुलिस तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी' के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
By: Ajay Tiwari
Oct 19, 2025just now
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र के नारियलखेड़ा इलाके में दिवाली से एक दिन पहले पुलिस की कार्रवाई के बाद रविवार को जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने फुलझड़ी, अनार और जफरकनी जैसे हल्के पटाखे बेचने वाले फुटपाथ दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया, जिसके विरोध में व्यापारियों ने गौतम नगर थाने के बाहर 'पुलिस तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी' जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
पार्षदों ने किया विरोध, एक ने लगाई उठक-बैठक
इस कार्रवाई से नाराज़ दुकानदारों के समर्थन में वार्ड 12 और 13 के पार्षद भी थाने पहुंचे।
वार्ड 12, नारियलखेड़ा के पार्षद देवेंद्र भार्गव ने पुलिस से कार्रवाई पर विरोध जताते हुए अनुरोध किया और इसके लिए उन्होंने पुलिस के सामने उठक-बैठक भी लगाई।
वार्ड 13 के पार्षद मनोज राठौर ने कार्रवाई को "बिना वजह" बताया। उन्होंने कहा कि ये सभी छोटे दुकानदार हैं और इनके पास कोई बम या भारी पटाखा नहीं था, बल्कि प्रत्येक दुकान पर केवल दो से पांच हजार रुपए का ही सामान था। पुलिस ने सात दुकानों की जब्ती बनाकर केस दर्ज कर लिया।
'कार्रवाई हो तो पूरे शहर में एक जैसी हो'
पार्षद मनोज राठौर ने पुलिस की कार्रवाई के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कार्रवाई हो रही है, तो वह पूरे शहर में समान रूप से की जाए, केवल एक क्षेत्र को निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
जब्त सामान वापस नहीं होगा