भोपाल रेल मंडल ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई आवाजाही और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण केंद्रों (Passenger Reservation System - PRS) के संचालन के समय में परिवर्तन किया है।
By: Ajay Tiwari
Oct 19, 2025just now
हाइलाइट्स
भोपाल. स्टार समाचार वेब.
भोपाल रेल मंडल ने दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती हुई आवाजाही और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण केंद्रों (Passenger Reservation System - PRS) के संचालन के समय में परिवर्तन किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior DCM) सौरभ कटारिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार (20 अक्टूबर) को मंडल के सभी आरक्षण केंद्र रविवार की भांति संचालित होंगे। इसका अर्थ है कि PRS का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अनारक्षित टिकट काउंटर (Unreserved Ticket Counters) अपने पूर्व निर्धारित समय पर नियमित रूप से कार्यरत रहेंगे।
दीपावली की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए, यात्रियों को घर बैठे टिकट बुक करने की सहूलियत प्रदान करने के लिए रेलवे ने डिजिटल सेवाओं को प्राथमिकता दी है। रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर आरक्षण सेवा 24 घंटे चालू रहेगी।टिकटिंग व्यवस्था सशक्त, 60 से अधिक टिकट जांचकर्मी तैनात
मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के निर्देशन पर त्योहारों के मौसम में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने और सहज टिकटिंग सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने टिकटिंग व्यवस्था को और मजबूत किया है।
विशेष ड्यूटी: भोपाल, इटारसी, बीना सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर 60 से अधिक टिकट जांचकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
अलर्ट मोड: यात्रियों को सहज और त्वरित टिकटिंग सेवा देने के लिए मंडल के 88 रेलवे स्टेशनों पर संचालित 57 अनारक्षित टिकट विंडो, 21 संयुक्त टिकट विंडो, 25 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा केंद्र, 47 ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन और 20 आरक्षित टिकट काउंटर को 'अलर्ट मोड' पर रखा गया है।