मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में 'कोल्ड्रिफ' नामक जहरीली कफ सिरप पीने से 24 से अधिक बच्चों की किडनी फेल होने से हुई मौत के मामले में तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को स्थानीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसआईटी (SIT) द्वारा 10 दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें परासिया कस्बे में एडिशनल सेशन जज गौतम गुर्जर के समक्ष पेश किया गया था।
By: Ajay Tiwari
Oct 21, 2025just now
परासिया. स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और समीपवर्ती क्षेत्रों में 'कोल्ड्रिफ' नामक कफ सिरप के कारण हुई 24 से अधिक बच्चों की दुखद मौत के मामले में जांच प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इस जहरीली सिरप का मुख्य आरोपी और तमिलनाडु की दवा कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसआईटी (विशेष जांच दल) के प्रमुख जितेंद्र सिंह जाट ने पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद गोविंदन को परासिया कस्बे में एडिशनल सेशन जज गौतम गुर्जर के समक्ष प्रस्तुत किया। अदालत ने सुनवाई के बाद गोविंदन को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। गोविंदन को पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित कंपनी की फैक्ट्री ले जाया गया था, जहाँ से एसआईटी ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई।
अधिकारियों के अनुसार, जांच में यह स्थापित हुआ है कि 'कोल्ड्रिफ' सिरप में एक अत्यधिक जहरीला तत्व मौजूद था, जिसके सेवन के परिणामस्वरूप छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों के कम से कम 24 बच्चों की किडनी फेल हो गई थी और उनकी जान चली गई थी।
गोविंदन से पहले, इस गंभीर मामले में चार अन्य आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं। इनमें छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण सोनी शामिल हैं, जिन पर कथित तौर पर जहरीला सिरप लिखने का आरोप है। अन्य आरोपियों में डॉ. सोनी के भतीजे और दवाओं के थोक विक्रेता राजेश सोनी, तथा डॉ. सोनी की पत्नी के मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट सौरभ जैन शामिल हैं। एसआईटी प्रमुख ने बताया कि जांच के तहत कंपनी की फैक्ट्री को भी विधिवत सील कर दिया गया है। इस घटना के बाद, राज्य सरकार ने दो औषधि निरीक्षकों और एफडीए (FDA) के एक डिप्टी डायरेक्टर को निलंबित कर दिया था, साथ ही राज्य के ड्रग कंट्रोलर का तबादला भी कर दिया था, जो प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई को दर्शाता है।
मुख्य बिंदु
मुख्य आरोपी न्यायिक हिरासत में
जहरीली कफ सिरप मामले में तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस हिरासत के बाद अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पीड़ितों की संख्या और कारण:
छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों के कम से कम 24 बच्चों की मौत 'कोल्ड्रिफ' सिरप में पाए गए जहरीले तत्व के कारण किडनी फेल होने से हुई थी।
अन्य आरोपी भी न्यायिक हिरासत में:
गोविंदन से पहले, डॉ. प्रवीण सोनी (सिरप लिखने वाले), थोक विक्रेता राजेश सोनी, और फार्मासिस्ट सौरभ जैन सहित चार अन्य आरोपी भी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।
प्रशासनिक और कंपनी पर कार्रवाई:
राज्य सरकार ने दो औषधि निरीक्षकों और एफडीए के एक डिप्टी डायरेक्टर को निलंबित किया, ड्रग कंट्रोलर का तबादला किया, और एसआईटी ने कंपनी की फैक्ट्री को भी सील कर दिया है।