उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा-पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोयला लदी एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-आगरा रेल मार्ग की यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
By: Ajay Tiwari
Oct 22, 20252 hours ago
आगरा. स्टार समाचार वेब
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा-पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अझई स्टेशन के बीच मंगलवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। कोयला लदी एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दिल्ली-आगरा रेल मार्ग की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। इस दुर्घटना के कारण भोपाल से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस रद्द; कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट: इस हादसे के चलते रेलवे ने रानी कमलापति (आरकेएमपी)-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12001/02) की आज की एक ट्रिप रद्द कर दी है। इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए 10 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।
प्रभावित और परिवर्तित रूट वाली प्रमुख ट्रेनें (21/22 अक्टूबर):
हजरत निजामुद्दीन-हैदराबाद एक्सप्रेस (12722): वाया नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा/बयाना।
हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (12804): वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा।
हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति एक्सप्रेस (12708): वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा।
फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (12138): वाया नई दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा।
हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12618): वाया निजामुद्दीन-छाता-मितावली-आगरा।
हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति भोपाल एक्सप्रेस (12156): वाया निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा।
नई दिल्ली-बैंगलुरू कर्नाटका एक्सप्रेस (12628): वाया निजामुद्दीन-नई दिल्ली-दिल्ली-छाता-मितावली-आगरा।
नई दिल्ली-चेन्नई एक्सप्रेस (12622): वाया निजामुद्दीन-दिल्ली-गाजियाबाद-छाता-मितावली-आगरा।
श्री गंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड एक्सप्रेस (12486): वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। भारी क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा से बचने के लिए रेल मदद 139 या ऑनलाइन माध्यमों से उचित जानकारी प्राप्त करने की अपील की है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।