रक्षाबंधन 2025 की सही तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर जानें सारी जानकारी। इस साल 9 अगस्त को भद्रा मुक्त योग में मनाएं भाई-बहन का पवित्र त्योहार।
By: Ajay Tiwari
Jul 22, 202510 hours ago
स्टार समाचार वेब. धर्म डेस्क
पिछले साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। कोई 8 अगस्त तो कोई 9 अगस्त को राखी मनाने की बात कह रहा है। आइए, इस भ्रम को दूर करते हुए जानते हैं रक्षाबंधन 2025 की सही तारीख और शुभ मुहूर्त।
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 09 अगस्त 2025 को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगी।
हिंदू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है, जिसके अनुसार सूर्योदय के समय जो तिथि प्रभावी होती है, उसी दिन त्योहार मनाया जाता है। इसलिए, इस साल रक्षाबंधन की सही तारीख 09 अगस्त 2025, दिन शुक्रवार है।
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते और एक-दूसरे की रक्षा के वचन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देकर जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। यह पर्व न केवल पारिवारिक संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि कुछ लोगों के लिए यह ईश्वर का आशीर्वाद पाने और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने का एक आध्यात्मिक अवसर भी है।