सतना होकर मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की गई है। पनवेल-अलीपुरद्वार ट्रेन के इनॉगरल स्पेशल संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
By: Star News
Jan 17, 20263:33 PM
हाइलाइट्स
सतना, स्टार समाचार वेब
मुंबई के लिए रेल सफर करने वाले यात्रियों के लिए साल की शुरूआत में बड़ी खुशखबरी आई है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की भारी भीड़ और सुविधा को देखते हुए सतना के रास्ते मुंबई के लिए एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। पनवेल -अलीपुरद्वार साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द ही ट्रैक पर दौड़ेगी। रेलवे ने नई ट्रेन का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। लेकिन गाड़ी की नियमित सेवा कब से शुरू होगी, इसके लिए यात्रियों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। नियमित सेवा शुरू करने के पहले रेलवे बोर्ड द्वारा इनॉगरल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
इस तरह चलेगी इनॉगरल स्पेशल
17 जनवरी गाड़ी संख्या 01032 सिलीगुड़ी-पनवेल जंक्शन अमृत भारत इनॉगरल स्पेशल सिलीगुड़ी जंक्शन से दोपहर 1.44 पर चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन सतना दोपहर 3 बजे आएगी और तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे पनवेल जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 8 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी, 1 पेन्ट्रीकार के कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।
मैहर के यात्रियों को नहीं मिलेगी ‘अमृत’ की सुविधा
पनवेल-अलीपुरद्वार साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन का ठहराव जारी शेड्यूल के अनुसार मैहर स्टेशन में ठहराव नहीं होगा। नियमित सेवा के ठहराव में अप-डाउन की यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, जबलपुर, कटनी जंक्शन, सतना जंक्शन, मानिकपुर, बरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मेजा रोड, मिजार्पुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, सोनपुर, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ़्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, अलुआबाड़ी रोड जं., न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, बिन्नागुड़ी एवं हासीमारा। इस ट्रेन में 8 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी, 1 पेन्ट्रीकार के कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।
ट्रेन नंबर जारी, सतना में टाइमिंग का इंतजार
नई अमृत भारत ट्रेन हफ्ते के एक दिन संचालित होगी। गाड़ी 11031/32 पनवेल -अलीपुरद्वार सप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि डाउन गाड़Þी 11031 पनवेल अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को पनवेल जंक्शन से सुबह 11.50 बजे चलेगी जो बुधवार दोपहर 1.50 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं अप गाड़ी 11032 अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को अलीपुरद्वार से सुबह 4.45 बजे चलेगी जो शनिवार की सुबह 5.30 बजे पनवेल जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
ये है अमृत भारत ट्रेन के फीचर्स
ये अभी तक सतना से गुजरने वाली साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन