
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया, कनेक्टिकट और कैलिफोर्निया में दिवाली पर आधिकारिक छुट्टी के बाद अब कनाडा के टोरंटो में भी दिवाली को औपचारिक मान्यता मिली है। शहर की मेयर ओलिविया चाउ ने सिटी हॉल में इसकी घोषणा की है, जिसके बाद से भारतीय और दक्षिण एशियाई समुदाय में उत्साह का माहौल है।
By: Sandeep malviya
Oct 21, 20258:06 PM
