14
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ खुला। हालांकि, जल्द ही इसने वापसी की और हरे निशान पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 34.15 अंक बढ़कर 25,007.25 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 88.16 पर आ गया।
By: Arvind Mishra
Sep 11, 202510:52 AM