3
पंत को तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी। ऐसे में में माना जा रहा था कि पंत चौथे टेस्ट में भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। करुण नायर के बारे में गिल ने कहा कि हमारी बात हुई है।
By: Prafull tiwari
Jul 22, 20257:44 PM
4
अजहरुद्दीन ने कहा, वे बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर हैं। यह आसान नहीं है क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है और उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए। अब भारतीय टीम दो जुलाई से र्बिमंघम में दूसरे टेस्ट में खेलेगी जिसमें पिच सूखी रहने की उम्मीद है जिससे कुलदीप को कुछ मदद मिल सकती है।
By: Prafull tiwari
Jun 29, 202510:46 PM