न्यूजीलैंड सांसद क्लो स्वारब्रिक को गाजा मुद्दे पर सरकार के सांसदों को स्पाइनलेस कहने और माफी से इनकार करने पर लगातार दूसरे दिन संसद से बाहर कर दिया गया। उन्हें वेतन कटौती और निलंबन की सजा भी दी गई। विपक्ष ने इसे कठोर और दोहरे मानदंड का उदाहरण बताया। विवाद के बीच प्रधानमंत्री लक्सन ने इजरायल की आलोचना की और कहा कि फिलिस्तीन मान्यता का फैसला सितंबर में लिया जाएगा।
By: Sandeep malviya
Aug 13, 202510:58 PM