अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार प्रांत में आए भूकंप की वजह से 509 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हैं। यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप जलालाबाद शहर से करीब 17 मील की दूरी पर आया। अगर जलालाबाद की बात करें तो यहां की आबादी करीब दो लाख है।
By: Arvind Mishra
Sep 01, 202511:10 AM
गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च होली फैमिली पर हुए हमले में पादरी गैब्रियल रोमानेली समेत कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इजरायली टैंक से किया गया। पोप फ्रांसिस से जुड़े रहे रोमानेली इस चर्च में शरण ले रहे लोगों की देखभाल कर रहे थे।
By: Sandeep malviya
Jul 17, 20257:24 PM